बलिया। नगरपालिका परिषद व नगर पंचायतों का सामान्य निर्वाचन-2012 को सकुशल एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी (नगर निर्वाचन) के विजयेंद्र पांडियन ने निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति में आंशिक संशोधन किया है।
डीएम ने बताया कि पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए खेमपाल सिंह एसडीएम सदर निर्वाचन अधिकारी (9454417955), वार्ड नंबर एक से पांच तक अवर अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग स्वामी नाथ सहायक निर्वाचन अधिकारी व वार्ड संख्या 16 से 20 तक डा. वीरेंद्र हिमांशु पशु चिकित्साधिकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी हैं। नगर पंचायत बिल्थरा रोड में वार्ड संख्या एक से 13 तक सदस्य पद के लिए निर्वाचन अधिकारी शंभूशरण नायब तहसीलदार (9454417978), बिल्थरा रोड, सहायक निर्वाचन अधिकारी अवर अभियंता सिंचाई विभाग के एसके प्रधान हैं। नगर पंचायत सिकंदरपुर के अध्यक्ष पद को एसडीएम मन्नौवर अली को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है, इनका नंबर 9454417959 है। वार्ड संख्या एक से 15 तक का सहायक निर्वाचन अधिकारी सिकंदरपुर के नायब तहसीलदार चंद्रभूषण प्रताप को नामित किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9454417979 है। इसी प्रकार नगर पंचायत सहतवार के अध्यक्ष पद के लिए सिंचाई विभाग खंड प्रथम के अवर अभियंता आईडी राय को व नगर पंचायत मनियर के अध्यक्ष पद के लिए जल निगम के द्वितीय प्रकल्प शाखा के सहायक अभियंता आरके राय को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है। जिनका मोबाइल नंबर क्रमश: 9415829366 व 9532501473 है।