बलिया। जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने जिले की टेनिस बाल की राष्ट्रीय खिलाड़ी अंकिता तिवारी को कैंप कार्यालय में सम्मानित किया। अंकिता को 30 हजार रुपये का चेक देकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। उसने राष्ट्रीय टेनिस बाल क्रिकेट चैंपियनशिप 2010 मध्यतोली नागपुर मध्य प्रदेश में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था। उसके उत्कृष्ट खेल की बदौलत यूपी टीम को फाइनल तक पहुंचने का अवसर मिला। यूपी टीम इस चैंपियनशिप में उप विजेता रही। डीएम ने अंकिता को यह पुरस्कार उत्तर प्रदेश सरकार की एक योजना के तहत खेल निदेशालय की ओर से आने पर दिया है।
उत्तर प्रदेश टेनिस बाल क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज अंकिता तिवारी सोमवार को पुरस्कार पाने के बाद काफी गदगद दिखी। उसने बताया कि वह बीते छह वर्षों से क्रिकेट खेल रही है। तीन वर्ष पूर्व उसे राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने का मौका मिला। टीडी कालेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा अंकिता ने बताया कि वह पढ़ाई करने के बाद गेम टीचर बनना चाहती है। अंकिता के पिता कोआपरेटिव बैंक में सचिव हैं, जबकि मां आरती पांडेय उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल है। कार्यक्रम में डीएम के अलावा एडीएम प्रकाश चंद श्रीवास्तव, सहायक प्रशिक्षक देवी प्रसाद, मु. जावेद, टेनिस बाल क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, समीउल्लाह खान आदि मौजूद रहे।