बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र का अमृतपाली गांव कच्छा-बनियान गिरोह के डकैतों के निशाने पर है। 18 मई को लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सोमवार की देर रात पुन: डकैतों ने इस गांव में धावा बोला, लेकिन ग्रामीणों की सक्रियता से उन्हें सफलता नहीं मिली। डकैतों को भगाने के लिए ग्रामीणों ने हवाई फायरिंग भी की। इस घटना के बाद से अमृतपाली व सहरसपाली गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
अमृतपाली, सुखपुरा थाना क्षेत्र के देवकली, फेफना थाना क्षेत्र के मिड्ढा व निरालानगर तथा बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के शंकरपुर व परिखरा ग्राम है। सोमवार रात कच्छा-बनियान पहने डकैतों ने अमृतपाली में धावा बोला। इस बीच ग्रामीणों को भनक लग गई। ग्रामीणों ने उस दिशा में कूच करने के साथ ही लाइसेंसी असलहे से हवाई फायरिंग शुरू कर दी। इससे सभी फरार हो गए। इसकी सूचना मिलते ही सतनी सराय से भी सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। एसबीआई की कृषि शाखा सब्जी मंडी के कैशियर ओमप्रकाश पांडेय ने बताया कि डकैतों के लगातार गांवों में पहुंचने की सूचना से भय व्याप्त हो गया है। बताया कि जिले में सुरक्षा-व्यवस्था कमजोर हो गई है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अमृतपाली में डकैतों के धावा पड़ने की बात झूठी है। इसकी सूचना मिलने के बाद मैं पुलिस अधीक्षक ओंकार सिंह के निर्देश पर उनके साथ मौके पर गया था, लेकिन इस तरह की कोई बात गांव में नहीं दिखी।