बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय राजपुर के एक प्रधानाचार्य को गांव के ही एक व्यक्ति भवन निर्माण में धांधली का आरोप लगाते हुए धमकाया है। इसको गंभीरता से लेते हुए प्रधानाचार्य पंकज श्रीवास्तव ने अपनी जान को खतरा बताते हुए जिलाधिकारी को पत्र भेजकर इस मामले से अवगत कराया है। उनका कहना है कि उस व्यक्ति के धमकी देने से मैं तथा मेरा पूरा परिवार डरा हुआ हैं। भवन निर्माण प्रधान की देखरेख में हो रहा, जबकि वह मुझसे विद्यालय में आकर जबरिया हिसाब देने की बात कहते हुए धमकाता है।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि युवक राजपुर गांव का ही रहने वाला है। उसके विरुद्ध नौ मई को थानाध्यक्ष हल्दी से शिकायत की गई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने युवक को हिरासत में लेकर छोड़ दिया था। इसके बाद से वह पुन: स्कूल में आकर धमकी देना शुरू कर दिया है। प्रधानाचार्य ने कहा कि यदि इसी तरह वह मुझे धमकाता रहा तो उस गांव में काम करना संभव नहीं है। प्रधानाचार्य ने युवक के विरुद्ध कार्रवाई करने के साथ ही उस गांव से अपना स्थानांतरण कराने की बात कही है। प्रधानाचार्य ने कहा कि युवक विद्यालय पर बनाए गए एसीआर अतिरिक्त कक्षा-कक्ष में निर्माण प्रारंभ से लेकर अब तक निरंतर मुझे फंसाने व मानसिक आघात पैदा करने की धमकी देता आया है। कहा कि एसीआर का निर्माण प्रधान की देखरेख में कराया गया है। युवक मुझसे धन दोहन के लिए विभागीय कार्रवाई कराने की धमकी दे रहा है। प्रधानाचार्य डीएम के साथ ही पुलिस अधीक्षक को भी इससे अवगत कराया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष हल्दी शेष कुमार शर्मा ने बताया कि मैं अभी नया हूं। मुझे इस मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं है। यदि प्रधानाचार्य की शिकायत मिली तो युवक के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी।