बलिया। जिला स्वर्णकार संघ की बैठक आर्यसमाज रोड स्थित संगठन के महासचिव कमलेश वर्मा के आवास पर हुई। जिसमें वक्ताओं ने केंद्र द्वारा लादे गए कर को वापस लेने के वादे को पूरा करने पर चर्चा की। कहा कि अगर केंद्र सरकार अपने द्वारा किए गए वादे पर अमल करके पूरा किया है तो यह कदम सराहनीय है और इसमेें कहीं न कहीं मीडिया का भी सराहनीय योगदान है।
बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष टुनटुन सर्राफ ने कहा कि हस्त शिल्पियों के हक की आवाज उठाने में संगठन के साथ समाज के हर वर्ग का पूरा सहयोग रहा है। मीडिया ने भी चौथे स्तंभ के रुप में इस आंदोलन को खड़ा रखने में भरपूर सहयोग किया है। जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। महासचिव कमलेश वर्मा ने कहा कि हस्त शिल्पियों पर उत्पाद शुल्क लगाना ही अवैधानिक है। वित्तमंत्री ने अपनी भूल को समय रहते सुधार लिया। जिसका स्वर्णकार संघ पूरी तरह से शुक्रगुजार है। इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रामेश्वर वर्मा ने राष्ट्रीय स्तर मीडिया की भूमिका को सराहनीय बताया। आभूषण निर्माण केंद्र को सरकार ने हस्तशिल्प घोषित किया है। उन्होंने कहा कि हस्त शिल्पियों को केंद्र सरकार वह सुविधा प्राप्त करे जो कुटीर शिल्प को मिलता है। अंत में जिलाध्यक्ष श्री सर्राफ ने बताया कि नगर स्वर्णकार संघ का चुनाव, आसन्न नगर पालिका चुनाव को देखते नवंबर तक स्थगित किया गया है। प्रदेश का निर्देश मिलते ही युवा अध्यक्ष संजीव वर्मा की टीम सदस्यता की कार्रवाई शुरू कर देगी। जिला कमेटी का गठन प्रांतीय पर्यवेक्षकों की देखरेख में संपन्न कराया जाएगा। इस मौके पर जयप्रकाश वर्मा, सुनील कुमार वर्मा, विनोद वर्मा, महेश चंद वर्मा, राजेश कुमार एडवोकेट, कन्हैया लाल वर्मा, प्रदीप कुमार वर्मा, भृगुनाथ प्रसाद वर्मा, गनेश जी, दीपू वर्मा, प्रतीक लाल वर्मा आदि मौजूद रहे।