बैरिया। द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय पर संपूर्णानंद विश्वविद्यालय की शास्त्री परीक्षा चल रही है। इस परीक्षा में गुरुवार को कुल 674 छात्र- छात्राओं परीक्षा में शामिल होने थे, जिसमें 14 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी।
संपूर्णानंद संस्कृत विश्व विद्यालय की द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय पर शास्त्री प्रथम, द्वितीय व तृतीय खंड की परीक्षा चल रही है। इसमें कुल 660 परीक्षार्थी शामिल हुए और 14 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। केंद्राध्यक्ष प्राचार्य अरविंद कुमार राय के नेतृत्व में चल रही है। परीक्षा को नकल विहीन व सकुशल संपन्न कराने के लिए विद्यालय में तीन सचल दस्ता गठित किया गया है। परीक्षार्थियों को विद्यालय में प्रवेश करने से पहले विद्यालय गेट पर सघन चेकिंग की जा रही है।
केंद्राध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने कहा कि नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए कड़ाई बरती जा रही है। ताकि कुलपति की नकल विहीन परीक्षा कराने की मंशा सफल हो सके।
उन्होंने कहा कि कुलपति द्वारा नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए उठाए गए कदम संस्कृत की गरीमा के लिए अत्यंत आवश्यक है। इस कदम से जिले के नकल माफियाओं के होश उड़ गए हैं।