रसड़ा। स्थानीय नगर के प्यारे लाल चौराहा और कोतवाली के पास लगे विद्युत ट्रांसफारमर फुंकने के दो दिन बाद भी इसे नहीं बदला जा सका। इससे नगर क्षेत्र का आधा से अधिक हिस्सा अंधकार में है और लोग तपिशभरी गर्मी के बीच जीवन बसर करने को बाध्य हैं।
ट्रांसफारमर के जल जाने से नगर में पेयजलापूर्ति बाधित हो गई है। इससे नगर क्षेत्र में हाहाकर की स्थिति बनी हुई है। शिकायत के बावजूद बिजली विभाग के कान पर अब तक जू नहीं रेंग रहा है। गुरुवार को वार्ड नंबर नौ जो वीआईपी वार्ड के नाम से जाना जाता है।
वहां लोग मोबाइल जरनेटर के माध्यम से 200 रुपये प्रतिघंटा अदा कर अपने घरों में सबमर्सिबल पंप चला पीने की पानी की व्यवस्था जैसे-तैसे कर रहे हैं। मुहल्ले के संजय वर्मा, पिंटू सोनी, विनोद, गोपालजी, विनोद चौरसिया आदि ने बताया कि प्रचंड गर्मी में घरों में रहना मुश्किल हो गया है। घरों में रहने वाली महिलाओं व बच्चों का जीना दूभर हो गया है। उन्होंने विभागीय उच्चाधिकारियों का एक बार फिर ध्यान आकृष्ट कराते हुए फुंके ट्रांसफारमर को अविलंब बदलवाने की मांग की है। अन्यथा की स्थिति में नगर की जनता सड़क पर उतरने को बाध्य होगी।