{"_id":"63709","slug":"Ballia-63709-57","type":"story","status":"publish","title_hn":"बिजलीपुर-नईबस्ती में घूरे की चिनगारी से तबाही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिजलीपुर-नईबस्ती में घूरे की चिनगारी से तबाही
Ballia
Updated Fri, 25 May 2012 12:00 PM IST
मनियर/सिकंदरपुर। मनियर थाना क्षेत्र के पछुआ हवाओं के झोकों के साथ घूरे की छिटकी चिंगारी ने बिजलीपुर व निपनिया में भारी तबाही मचाई। आग की चपेट में आकर बिजलीपुर तुरहा बस्ती एवं निपनिया मुस्लिम तथा राजभर बस्ती खाक हो गई। अग्निकांड की घटना में बिजलीपुर निवासी एक 13 वर्षीय युवक झुलस गया, जबकि तीन गाय, दो बछड़ा व पांच बकरियां झुलसकर मर गईं।
क्षेत्र के बिजलीपुर गांव में रामचंद्र यादव ऊर्फ लूरी यादव के घूरे से आग की लपटे उठी और पछुआ हवा का साथ पाकर पूरी बस्ती को अपनी चपेट में ले लिया। आग की चिंगारी लगभग तीन सौ मीटर की दूरी पर निपनिया नईबस्ती को भी खाक कर दिया। आग से बिजलीपुर निवासी भावनाथ तुरहा का पुत्र रविशंकर मवेशियों को बचाने में बुरी तरह झुलस गया। भावनाथ तुरहा की पांच बकरी एक गाय और रामचंद्र यादव एवं लूरी चौधरी कीगाय का बछड़ा जलकर मर गया। बिजलीपुर गांव में आग से विश्राम, रामचंद्र यादव, सुरेंद्र तुरहा, बच्चन तुरहा, सुधीर, प्रेम, विक्रमा, चंद्रिका, संजय, लांगा, भावनाथ, लालजी, मुकेश, टेंगर, धनंजय, गौरी तुरहा आदि का सब कुछ जलकर खाक हो गया। वहीं निपनिया नईबस्ती में जाकीर हुसैन, इब्राहिम, इजराइल, दहारी राजभर, मनोज राजभर, चंद्रदीप राजभर, बिहारी राजभर, बेचू, अलाउद्दीन, घूरा, अनऊर, अफसर खां, नियाज आदि का आशियाना खाक हो गया। इब्राहिम की गाय का बछड़ा झुलसकर मर गया। सूचना के बाद एसडीएम सिकंदरपुर खेमपाल सिंह, मनियर एसओ कन्हैयालाल यादव मौके पर पहुंचे। प्रधान विजय राम ने सभी पीड़ित परिवार को पांच किलोग्राम चावल एवं 1000 रुपये की सहायता दी।
इसी क्रम में मनियर थाना क्षेत्र के बहेरानाला के किनारे चांदुपाकड़ में अरविंद गुप्ता व बृजमोहन गुप्ता के घर के पिछवारे घूरा में आग से खरपतवार व पेड़ जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया।
मनियर/सिकंदरपुर। मनियर थाना क्षेत्र के पछुआ हवाओं के झोकों के साथ घूरे की छिटकी चिंगारी ने बिजलीपुर व निपनिया में भारी तबाही मचाई। आग की चपेट में आकर बिजलीपुर तुरहा बस्ती एवं निपनिया मुस्लिम तथा राजभर बस्ती खाक हो गई। अग्निकांड की घटना में बिजलीपुर निवासी एक 13 वर्षीय युवक झुलस गया, जबकि तीन गाय, दो बछड़ा व पांच बकरियां झुलसकर मर गईं।
क्षेत्र के बिजलीपुर गांव में रामचंद्र यादव ऊर्फ लूरी यादव के घूरे से आग की लपटे उठी और पछुआ हवा का साथ पाकर पूरी बस्ती को अपनी चपेट में ले लिया। आग की चिंगारी लगभग तीन सौ मीटर की दूरी पर निपनिया नईबस्ती को भी खाक कर दिया। आग से बिजलीपुर निवासी भावनाथ तुरहा का पुत्र रविशंकर मवेशियों को बचाने में बुरी तरह झुलस गया। भावनाथ तुरहा की पांच बकरी एक गाय और रामचंद्र यादव एवं लूरी चौधरी कीगाय का बछड़ा जलकर मर गया। बिजलीपुर गांव में आग से विश्राम, रामचंद्र यादव, सुरेंद्र तुरहा, बच्चन तुरहा, सुधीर, प्रेम, विक्रमा, चंद्रिका, संजय, लांगा, भावनाथ, लालजी, मुकेश, टेंगर, धनंजय, गौरी तुरहा आदि का सब कुछ जलकर खाक हो गया। वहीं निपनिया नईबस्ती में जाकीर हुसैन, इब्राहिम, इजराइल, दहारी राजभर, मनोज राजभर, चंद्रदीप राजभर, बिहारी राजभर, बेचू, अलाउद्दीन, घूरा, अनऊर, अफसर खां, नियाज आदि का आशियाना खाक हो गया। इब्राहिम की गाय का बछड़ा झुलसकर मर गया। सूचना के बाद एसडीएम सिकंदरपुर खेमपाल सिंह, मनियर एसओ कन्हैयालाल यादव मौके पर पहुंचे। प्रधान विजय राम ने सभी पीड़ित परिवार को पांच किलोग्राम चावल एवं 1000 रुपये की सहायता दी।
इसी क्रम में मनियर थाना क्षेत्र के बहेरानाला के किनारे चांदुपाकड़ में अरविंद गुप्ता व बृजमोहन गुप्ता के घर के पिछवारे घूरा में आग से खरपतवार व पेड़ जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया।