बलिया। पेट्रोल की मूल्य वृद्धि को लेकर बृहस्पतिवार को ग्राम्यांचल में भी जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। अलग-अलग संगठन एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरोध में पुतला फूंका।
सिकंदरपुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय कस्बे में भाजपाइयों ने पेट्रोल मूल्य वृद्धि के विरोध में जुलूस निकाल नगर का भ्रमण करते हुए बस स्टेशन चौराहे पर पेट्रोलियम मंत्री का पुतला दहन किया। इस दौरान भाजपा नेता संजय जायसवाल के नेतृत्व में एक जनसभा हुई। भाजपा विधानसभा सिकंदरपुर के प्रभारी माधव प्रसाद गुप्ता ने कहा कि जबसे कांग्रेस और मनमोहन सिंह की सरकार ने महंगाई की सारी हदें पार कर दी हैं। इस मौके पर विजय जायसवाल, शिवशरण, अनिल बरनवाल, रमेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, प्रकाश चंद्र आर्य, डा. राजेश गुप्ता, डा. उमेश चंद्र, शिव सराफ, परमेश्वर प्रजापति, राजनाथ पांडेय, कृष्णा गुप्ता, प्रेम प्रकाश मोदनवाल, राम बचन शर्मा, राजू पटवा, कलीम अहमद, अमित जायसवाल, अशफाक अहमद, रमेश स्वर्णकार, राजकुमार माली, पल्टू यादव, दिग्विजय आदि उपस्थित रहे। संचालन उपेंद्र तिवारी ने किया। उधर, बैरिया संवादाता के अनुसार पेट्रोल के मूल्य वृद्धि को लेकर स्थानीय त्रिमुहानी पर सपा कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पुतला दहन किया। इसमें अंगद सिंह, मुलायम यादव, मुन्ना यादव, नागेंद्र यादव, राधेश्याम, अरुण यादव, हरेराम यादव आदि रहे। उधर, बिल्थरारोड में केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल की कीमत में वृद्धि को लेकर आम जनमानस में जबरदस्त उबाल है। भाजपा नेता सकलदीप राजभर ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों में मूल्य वृद्धि का सीधा असर सामान्य जनता पर पड़ता है। तहसील अधिवक्ताओं ने बैठक कर मूल्य वृद्धि को अनुचित करार दिया है। कलींद्र, देवेंद्र, लाल बहादुर, धनंजय, सहती राम, दिलीप, संजीत, अशोक, दिलरोज आदि मौजूद रहे। विभिन्न दलों ने मूल्य वृद्धि को जन विरोधी करार देते हुए वापस लेने की मांग की।