बलिया। केंद्र सरकार की ओर से बुधवार को पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि की घोषणा के बाद जिले के विभिन्न तबकों में जबरदस्त आक्रोश है। आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को जगह-जगह प्रतीकात्मक पुतला फूंका।
गुरुवार को टीडी कालेज के छात्रों ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी का पुतला दहन किया। छात्रनेता अभिषेक सिंह, छात्रनेता आलोक सिंह कुंवर, छात्र नेता कमल पांडेय ने कहा कि यह करोड़पति को अरबपति बनाने वाली सरकार है। अब जिले के युवा चुप नहीं बैठने वाले हैं। इस मौके पर धनवीर सिंह, प्रियवत सिंह, राणा कुनाल सिंह, मुहम्मद सुफियान अहमद, दिलीप सिंह, अखिलेश, राकेश तिवारी, दीपू दूबे, एजाज अहमद, मोहम्मद साकिर, ऋषिकेश पांडेय, राजेश, विशाल, चंदन, आलोक, शैलेश आदि मौजूद रहे। उधर, पेट्रोल मूल्य वृद्धि के विरोध में हरपुर में बैठक हुई। इस दौरान मौजूदा यूपीए सरकार के खिलाफ लोगों ने एकजुट हो कर कहा कि सरकार द्वारा कई बार पेट्रोल वृद्धि करके घोर जनविरोधी रवैये का परिचय दिया है। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र में 20 घंटे विद्युत आपूर्ति संबंधी घोषणा के दम तोड़ने की अवस्था पर आक्रोश जताया। वक्ताओं ने कहा कि मौजूदा आपूर्ति में दुर्व्यवस्था का आलम यह है कि शहर क्षेत्र के नागरिकों को बमुश्किल आठ से 10 घंटे की आपूर्ति भी मुनासिब नहीं हो पाती। दोनों समस्याओं के लिए सड़क पर उतरने की चेतावनी दी। बैठक में सभासद प्रत्याशी अनिल तिवारी, गुड्डू गोंड़, राजू यादव, राजेंद्र यादव, मोहन वर्मा, मोहन गुप्ता सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
इसक्रम में सतीश चंद्र कालेज में छात्रसंघ के सदस्यों ने वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी की ओर से की गई पेट्रोल मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि की तीखी भर्त्सना की। उन्होंने आक्रोश जताते हुए वित्तमंत्री का पुतला दहन किया। छात्रनेता सुधीर ओझा ने कहा कि अगर पेट्रोल मूल्य वृद्धि जल्द वापस नहीं ली गई तो छात्र किसी भी संघर्ष के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर निषिध श्रीवास्तव, अखलाक अहमद, मनीष चौरसिया, पंकज, मृत्युंजय पाठक, सोनू, आसिफ, अनूज मिश्र, मनोज पांडेय, डब्लू सिंह, राजीव गुप्ता, अनिकेत तिवारी, राकेश पांडेय, रोहित सिंह आदि मौजूद रहे।