रसड़ा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के प्रधानपुर-रसड़ा मार्ग पर काली मां के चौरा के समीप बुधवार की दोपहर ट्रक के धक्के से मीरनगंज निवासी राजमिस्त्री मौत हो गई। वह साइकिल से जा रहा था। राजमिस्त्री के मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और रसड़ा-प्रधानपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। करीब एक घंटे से अधिक समय तक जाम के दौरान ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की। जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार मुकेश सिंह और प्रभारी कोतवाली निरीक्षक बृजेश यादव ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खत्म कराया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला।
क्षेत्र के मीरनगंज गांव निवासी राजमिस्त्री विजयलाल चौहान (50) पुत्र स्व. रामदेव बुधवार की दोपहर एक बजे रसड़ा में काम कर खाना खाने साइकिल से घर जा रहा था। वह अपने गांव के पास काली मां के चौरा पर पहुंचा था कि वहां एक ट्रक यूपी 60 पी 1497 बालू गिराने के लिए आगे-पीछे हो रहा था। इसी बीच सामने से आ रहे विजयलाल चौहान को ट्रक ने धक्का मार दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आसपास के लोगों ने विजयलाल को सीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीरावस्था को देखते हुए उसे मऊ के लिए रेफर कर दिया। मऊ ले जाते समय रास्ते में विजयलाल की मौत हो गई। मौत की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने रसड़ा-प्रधानपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि ट्रक चालक के विरुद्ध कार्रवाई करने के साथ ही मृतकाश्रितों को मुआवजा दिया जाए। जाम के चलते सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि सड़क की दोनों पटरियों पर बालू, गिट्टी गिराकर सड़क को सकरा बना दिया गया है। इससे हमेशा दुर्घटना होती रहती है। कहा कि जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी और मृतक आश्रितों को मुआवजा नहीं दिया जाता जाम खत्म नहीं किया जाएगा। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार मुकेश कुमार सिंह व प्रभारी एसएचओ बृजेश यादव ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। जाम करने वालों में प्रधान विजय चौहान, मोहन चौहान, स्वारथ चौहान, सुरेश राम, सुग्रीव चौहान, राजेश राम, जयराम चौहान, झमरू चौहान, पूर्णवासी चौहान आदि रहे।