रसड़ा (संवाददाता)। स्थानीय नगर पालिका परिषद में होने वाले चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची में सुधार की शिकायत पर पानी टंकी कार्यालय पहुंचे बीएलओ जमीर अहमद एवं काशी नाथ के समक्ष शिकायत कर्ता शमशेर अली, राजेंद्र प्रसाद एवं निवर्तमान सभासद गोविंद ने आरोप लगाया कि यहां आपरेटर, चौकीदार एवं चपरासी पद पर तैनात कर्मचारियों के अलावा 41 लोगों का फर्जी ढंग से नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया गया। इसको गंभीरता से लेते हुए बीएलओ द्वय ने बताया कि यहां स्थाई तौर से अनुमति प्राप्त कक्षों में रहने वालों का खुद के साथ ही उनके परिवार का नाम भी मतदाता सूची में रह सकेगा।
उन्होंने बताया कि जिसके खिलाफ नाम अपमार्जन की आपत्ति दी गई है, उनको नोटिस दी जाएगी तथा 25 मई तक इनका निस्तारण हरहाल में किया जाएगा। नगर वासियों की मांग थी कि त्रुटिपूर्ण एवं अधिक मतदाताओं को अपमार्जन के माध्यम से सूची से बाहर किया जाए जिससे नगर निकाय चुनाव के सही एवं पारदर्शी होने का मार्ग प्रशस्त हो सके।