बलिया। ग्राम सभा की बैठकों में न बुलाए जाने से क्षुब्ध मनियर विकास खंड के मानिकपुर ग्रामसभा के आधे से अधिक ग्राम पंचायत सदस्यों ने बुधवार को जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन को अपना सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को जांचकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। सदस्यों के सामूहिक इस्तीफा देने से जिले में खलबली मच गई है।
मानिकपुर ग्राम पंचायत सदस्यों ने डीएम के विजयेंद्र पांडियन से कहा कि निर्वाचन के उपरांत हुए शपथ ग्रहण के बाद से एक भी बैठक आयोजित नहीं की गई है। ग्राम पंचायत में बैठक न होने के संबंध में 23 सितंबर 2011 को जिला पंचायत राज अधिकारी से शिकायत की गई। कहा कि इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से 10 अप्रैल 2012 को तत्कालीन डीएम के समक्ष त्यागपत्र का प्रस्तुत किया गया, लेकिन आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जो नियम विरुद्ध है।
कहा कि निर्धारित समय के अंदर हमारे त्याग पत्र को स्वीकार किया जाए। इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी जर्नादन शाही ने बताया कि जिले के 833 ग्राम पंचायतों में 800 में बैठक हो चुकी है। कुछ स्थानों पर विवाद होने के कारण बैठक नहीं हुई है। मानिकपुर के संबंध में उन्होंने किसी प्रकार की जानकारी से अनभिज्ञता जताई।