रेवती। स्थानीय नगर के वार्ड नंबर दो स्थित दुसाध टोली में बुधवार की दोपहर एक बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। अगलगी की इस घटना में आठ दर्जन परिवार की डेढ़ सौ रिहायशी झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। अग्निकांड में एक सुअर, एक बकरी समेत दर्जनों मुर्गियां आग की भेंट चढ़ गईं। एक बाइक और दो लाख नगदी के साथ ही सैकड़ों मीटर बिजली के तार देखते ही देखते राख की ढेर में बदल गए।
रेवती कसबे में बुधवार की दोपहर एक बजे वार्ड नंबर दो स्थित दुसाध मुहल्ले के बाबूराज के घर से आग की लपटें उठने लगीं। मुहल्ले के लोग जब तक कुछ समझ पाते आग ने देखते ही देखते पूरी बस्ती को अपनी आगोश मेें ले लिया। अग्निकांड के साथ ही चारों तरफ चीख-पुकार मचने लगी। लोग आग पर जब तक काबू पाते आग ने पछुआ के कारण विकराल रूप धारण कर लिया। इस भीषण अग्निकांड में बाबूराज की बाइक के साथ मकान बनाने के लिए रखे 60000 रुपये नगद, लड़के को विदेश भेजने के लिए रखे ब्रह्मानंद का 50000 रुपये, रामनाथ का 25000 रुपये, सुबाष की एक सुअर, गोरा की एक बकरी तथा मुहल्ले की दर्जनों मुर्गियां और आधा दर्जन से अधिक साइकिलें जल गईं। आग में पासवान बिरादरी के स्वामीनाथ, रघु, राजन, उमेश, हरिशंकर, मुन्ना, टुनटुन, मदन, केशव, अजय, मनोज, गुड्डू, वीरेंद्र, राजेश सानमति, कमली, शिवधारी, बहादुर, संतोष, राजेश, लालबाबू, गुंजन, दीपन, पंचानन, लवकुश, संतोष कन्हैया, अजय, ननहक, अवधेश, शांति, मुन्ना, नंदलाल, सुनीता, सुरेश, अमर, दिलीप, अर्जुन लालदेव, निराशा आदि की डेढ़ सौ से अधिक झोपड़ियां जलकर राख हो गया। आग की चपेट में आने से सैकड़ों मीटर बिजली का तार भी जल गया जिससे पासवान अग्निकांड की जानकारी के बाद तहसीलदार हीरालाल के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल राधामोहन, गुप्तेश्वर व गोविंद मौके पर पहुंचे।