दयाछपरा। बैरिया थाना क्षेत्र के एनएच-31 मार्ग पर स्थित दयाछपरा ढाले के समीप टाड़ी निवासी पूर्व सैनिक सुरेंद्र यादव पुत्र सियाराम यादव की बाइक सवार हमलवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सुरेंद्र की हत्या करने के बाद हमलवार हवा में फायरिंग करते हुए फरार हो गए। चार हमलावर दो बाइक पर सवार थे। वे बलिया की ओर से आए और हत्या के बाद बैरिया की ओर फरार हो गए। इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक ओंकारनाथ सिंह, सीओ बैरिया सहित कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई।
दयाछपरा ढाले के समीप बुधवार को टाड़ी निवासी पूर्व सैनिक सुरेंद्र यादव (50) टहल रहे थे। इसी बीच बलिया की ओर से दो काली बाइक से चार बदमाश पहुंचे। ढाले पर पहुंचने के बाद एक बदमाश ने उन्हें नजदीक से गोली मार दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगे। आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। ढाले पर मौजूद लोगों ने उन्हें सामुदायिक सवास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना के बाद बैरिया सीओ आलोक जायसवाल, एसओ विजय प्रकाश यादव एवं दोकटी थानाध्यक्ष रामाश्रय भारती सदलबल मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का मौका मुआयना करने के साथ ही बदमाशों की खोजबीन की, लेकिन उनका कहीं भी पता नहीं चल सका। उनकी हत्या की जानकारी के बाद से सैकड़ों की संख्या में उनके आवास पर पहुंचे ग्रामीण परिजनों को ढांढस बंधा रहे थे। पूर्व सैनिक की पत्नी, दो पुत्र तथा एक पुत्री को बिलखते देखकर हर किसी आंखें नम हो जा रही थीं। पूर्व सैनिक के घर पहुंचने वालों में क्षेत्रीय सपा विधायक जय प्रकाश अंचल, प्रधान सर्वजीत पासवान आदि रहे।