बलिया। आगामी जून माह में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता एवं सभी बीएलओ की उपस्थिति में एक बैठक माडल तहसील में हुई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने अपमार्जन सूची के माध्यम से त्रुटियों को सुधारने का निर्देश दिया।
बैठक को संबोधित करते हुए डीएम के विजयेंद्र पांडियन ने कहा कि एक ही मतदाता के दो जगह नाम होने की स्थिति चुनाव की पारदर्शिता पर प्रभाव डालेगी। इसलिए सभी बीएलओ की जिम्मेदारी है कि अपमार्जन सूची तैयार कर पूर्व की त्रुटियों को दूर करें। इसके लिए उन्होंने 25 मई अंतिम तिथि बताया। अधिकारियों की चर्चा पर विश्वास करें तो कुछ अपमार्जन सूची में नाम काटने के लिए तहसील के संबंधितों ने नहीं सौंपी। पूर्व में 2006 की सूची में मतदाताओं की संख्या अधिक थी। पुरानी सूची को मौजूदा परिवेश के साथ अपमार्जन सूची के माध्यम से मुख्य सूची प्रकाशित करें। बीएलओ को पुन: सूची का मूल्यांकन और अवलोकन का निर्देश दिया।
मतदाताओं की अत्यधिक संख्या को जल्द से जल्द सूची से बाहर किया जाए। बैठक में प्रमुख रूप से सिटी मजिस्ट्रेट मनौव्वर अली, तहसीलदार, भारत निर्वाचन आयोग के एडीओ कौशल किशोर, एडीओ पंचायत व नगरीय निकाय बी राम आदि मौजूद रहे। उधर, इस परिप्रेक्ष्य में सीडीओ शरद कुमार सिंह रसड़ा एवं एडीएम बांसडीह में पहुंचकर अधीनस्थों की बैठक ली। जबकि सिकंदरपुर एवं बिल्थरारोड तहसील क्षेत्रों में संबंधित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदारों ने मातहतों की बैठक ली।