बैरिया/दयाछपरा। बैरिया थाना क्षेत्र के गोविंदपुर ग्राम पंचायत के प्रधान प्रदीप ठाकुर (35) की सफाईकर्मी के परिजनों ने पिटाई कर दी। बीच बचाव करने पहुंचे प्रधान के भाई बृजेश ठाकुर (28) तथा माता मानकी देवी (60) चुटहिल हो गए। तीनों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में चल रहा है। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
बैरिया विकास खंड के गोविंदपुर के प्रधान प्रदीप ठाकुर ने बीते दिनों गांव में हुई खुली बैठक के दौरान ग्रामीणों द्वारा गांव में तैनात एक महिला सफाईकर्मी के कार्य न करने की शिकायत को गंभीरता से लिया था। उन्होंने खुली बैठक में कहा कि यदि ऐसा मामला है और सफाईकर्मी अपने कार्यों में सुधार नहीं लाती है तो उसके वेतन भुगतान की संस्तुति नहीं की जाएगी। इस बात को लेकर महिला सफाईकर्मी के परिजन नाराज चल रहे थे। परिजनों के साथ ही सफाईकर्मी के कुछ समर्थक भी प्रधान की गतिविधियों पर नजर रखना शुरू कर दिए। प्रधान प्रदीप सोमवार की देर शाम बैरिया से अपने कार्यों को निपटाने के बाद घर लौट रहे थे। इसी बीच उनके घर के पास सफाईकर्मी के परिजनों ने उन पर हमला बोल दिया। उनके शोर मचाने पर पहुंचे भाई बृजेश व माता मानकी की भी उन लोगों ने पिटाई कर दी। ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद प्रधान व उनके परिजनों को बचाया गया। तीनों को सोनबरसा सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्रधान ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में बैरिया थानाध्यक्ष विजय प्रकाश यादव ने बताया कि प्रधान की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।