बलिया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पर प्रवेश फार्म विरतण में अधिक पैसा लेने से आक्रोशित आवेदकों ने मंगलवार को जमकर बवाल काटा। आवेदकों ने कहा कि किसी हालत में वे अधिक पैसा देकर फार्म नहीं लेंगे। उनका आरोप था कि आवेदन पत्र के लिए संस्थान ने सामान्य और अन्य पिछड़े वर्ग के लिए प्रवेश परीक्षा फार्म का मूल्य 210 रुपये निर्धारित होने के बावजूद उनसे 250 रुपये लिए जा रहे हैं।
जबकि एससी/एसटी के लिए यह शुल्क 131 रुपये निर्धारित होने के बावजूद उनसे 160 रुपये लिए जा रहे है। काफी देर तक आवेदकों के बवाल के आईटीआई के प्रभारी प्रधानाचार्य के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। प्रधानाचार्य ने बताया कि बाहर के लोगों द्वारा अधिक पैसा लेकर फार्म बेचा जा रहा होगा। हालांकि संस्थान के काउंटर से अभी तक ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।