बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के खोरीपाकड़ गांव में खड़ंजा बिछाने के विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में कराया गया। इस मामले की सूचना मुकामी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। समचार लिखे जाने तक कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था।
थाना क्षेत्र के खोरीपाकड़ गांव में ग्रामप्रधान श्रीनिवास राय मंगलवार को खड़ंजा बिछवा रहे थे। इसी दौरान गांव के वीरमणि राय खड़ंजा बिछवाने से मना करने लगे। जिसके बाद दोनों पक्ष के लोगों में कहासुनी होने लगी। काफी देर तक कहासुनी के बाद दोनों पक्षों से लाठी-डंडे चलने शुरू हो गए। इस मारपीट में दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों में एक पक्ष के मारकंडेय, मल्लू, प्रेमराय दूसरे पक्ष से शिवशंकर राय और वीरमणि गंभीर रूप से चुटहिल हो गए। इस दौरान ग्रामीणों ने किसी तरह से मारपीट को शांत कराया। सभी घायलों का उपचार जिला अस्पताल में कराया गया। दोनों पक्षों की ओर से थाने में तहरीर दे दी गई है। जबकि एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।