बलिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के जापलिनगंज मुहल्ले में एक विवाहिता की दहेजलोभियों ने जलाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को सदर अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे विवाहिता के भाई ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर पति, ससुर समेत सात लोगों पर नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के जापलिनगंज निवासी गुड़िया (25) को दहेज के लिए दहेज लोभियों ने आग के हवाले कर दिया। स्थिति गंभीर देख ससुराल वालों ने उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान आखिर उसने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलते ही ससुराल वाले सदर अस्पताल से नौ दो ग्यारह हो गए। उधर मौके पर पहुंचे मायके वालों का रोते-रोते बुरा हाल था। मृतका के भाई मनोज कुमार ने कोतवाली थाने में पति समेत सात लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर दी है। जिसमें कोतवाली पुलिस ने लड़के के बड़े भाई एवं मामा को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। मनोज ने बताया कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के जापलिनगंज निवासी राजेश कुमार खरवार का विवाह हल्दी थाना क्षेत्र के कृपालपुर निवासी रामजी खरवार की 25 वर्षीय पुत्री गुड़िया से नौ दिसंबर 11 को हुआ था। गुड़िया के भाई मनोज खरवार ने बताया कि आए दिन पति समेत ससुरालीजन मेरी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते थे। जबकि उनकी मांग के अनुसार हम लोग दहेज दे चुके थे। बावजूद इसके इन दरिंदों ने मेरी बहन गुड़िया को जलाकर मार डाला।