बलिया। मजदूर विद्युत पंचायत उप्र की जिला इकाई के बैनर तले बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में सोमवार को विद्युत वितरण खंड प्रथम के कार्यालय पर अधिशासी अभियंता के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि समस्त कर्मचारियों का कई माह से बकाए का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम के कार्यालय पर जुटे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि कई सालों से उनके मूल वेतन का 50 फीसदी, छठें वेतन की प्रथम एवं द्वितीय किश्त, वर्दी एवं इंक्रीमेंट के बकाए एरियर के साथ ही तमाम भुगतान आज तक नहीं किए गए। हालांकि विभागीय कर्मचारियों की काफी मात्रा में कमी है। किसी तरह अवैतनिक संविदा कर्मचारियों के बल पर बिजली आपूर्ति की जा रही है। वक्ताओं ने कहा कि पूरे दिन और रात में ड्यूटी करने वाले संविदा कर्मचारियों को मनरेगा मजदूरों के बराबर भी मजदूरी नहीं दी जा रही है। सन् 1982 के बाद लिंक इन्श्योरेश व एकसग्रेसिया कंपंशेसन का लाभ लगभग 90 फीसदी लोगों को नहीं मिला। कर्मचारी नेताओं का आरोप था कि अधिशासी अभियंता कभी कभार ही कार्यालय में आते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विभागीय अफसरों की भेंट नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली चढ़ रही है। धरना सभा को संबोधित करतेे हुए प्रांतीय उपाध्यक्ष बीबी सिंह ने कहा कि विभागीय अफसर पूरी तरह से संवेदन शून्य हैं। जिससे संविदा कर्मचारियों को पूरे दिन मेहनत के बावजूद एक धेला भी विभाग की ओर नहीं दिया जाता है। अध्यक्ष दीनानाथ मिश्र, कमला यादव, परशुराम गुप्ता,आरएस गुप्ता, विष्णु भगवान, हीरा देवी, कमलावती, कृष्णा, शंभू रामकृष्ण सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कर्मचारियों ने चेताया कि अगर मांगें नहीं पूरी की गई तो 29 मई को अधिशासी अभियंता प्रथम का घेराव एवं अनशन किया जाएगा।