बलिया। राजकीय बालिका इंटर कालेज में राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ की ओर से आयोजित ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला सोमवार को शुरू हुई। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सदर (आईएएस) शंभू कुमार ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक प्रमोद कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। प्रशिक्षण 21 मई से 20 जून तक चलेगा। इसमें 10 से 17 वर्ष एवं 18 से 25 आयु वर्ग के दो बैच बनाए गए हैं। प्रशिक्षण सुबह सात बजे से 10 बजे तक चलेगा। प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रशिक्षणाथिर्यों को लखनऊ से जारी प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
मुख्य अतिथि शंभू कुमार ने कहा कि कला एक तपस्या और साधना है। मनुष्य अपनी अभिव्यक्ति को तुलिका के माध्यम से मन की आवाज को कैनवस पर उतारता है। इससे रचनात्मकता कही जाती है। विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक प्रमोद कुमार ने कला के क्षेत्र में देश प्रदेश में बलिया के बच्चों के योगदान को दृष्टिगत रखते हुए बधाई दी। इसके पूर्व कालेज की प्रधानाचार्या दुलेश्वरी राय ने दोनों अतिथियों को पुष्प भेंटकर स्वागत किया। संयोजक डा. इफ्तखार खां ने कला के भविष्य के बारे में बताया। सुबोधकांत सिंह, डा. सुबाष सिंह, डा. अर्चना श्रीवास्तव, लिपिक मैनुद्दीन, संतोष जायसवाल, विजयशंकर वर्मा, आशुतोष कुमार गुप्ता, सर्वेश कुमार पांडेय, सपना पाठक, दिनेश पाठक, हरिशंकर प्रसाद, इरशाद अनवर, इरशाद अहमद अंसारी, नौसीन जमील, नौशाद अहमद आदि ने सराहनीय योगदान दिया।