रेवती (संवाददाता)। स्थानीय थाना क्षेत्र के भोपालपुर पूर्वी निवासी 10 वर्षीय धर्मेंद्र यादव पुत्र शिवसागर यादव शनिवार को स्नान करते समय घाघरा नदी में डूब गया था। दूसरे दिन रविवार की देर रात उसका शव गोपालनगर दियारे से बरामद किया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और सोमवार को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि धर्मेंद्र शनिवार को घर से बिना बताए स्नान करने चला गया था। प्राथमिक विद्यालय भोपालपुर के सामने स्थित घाघरा घाट में वह स्नान करते समय डूबा था।
क्षेत्र के भोपालपुर पूर्वी निवासी शिवसागर का पुत्र धर्मेंद्र यादव शनिवार को घर से बिना बताए घाघरा नदी में स्नान करने चला गया। वह प्राथमिक विद्यालय भोपालपुर के सामने स्थित नदी में स्नान कर रहा था। इसी बीच गहरे पानी में चला गया और डूब गया। देर शाम तक उसके घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने पास-पड़ोस में उसे खोजा लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला। दूसरे दिन रविवार को किसी ने प्राथमिक विद्यालय के सामने स्थित घाघरा नदी के किनारे नाव पर उसके कपड़े देखे।
रविवार की देर शाम कुछ नाविकों ने ग्रामीणों को बताया कि गोपालनगर दियारे में एक बालक का शव उतराया हुआ है। सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और उसकी पहचान धर्मेंद्र के रूप में की। परिजनों का कहना था कि उसने घर के किसी भी व्यक्ति को घाघरा में स्नान करने की सूचना नहीं दी। पुलिस ने सोमवार को बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया। उसकी मौत के बाद से परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।