बांसडीह। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के केवरा गांव निवासी पवन मिश्रा को बाइक सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां गंभीरावस्था होने के कारण चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। उधर, सूचना मिलने के बाद क्षेत्राधिकारी आरडी चौरसिया और कोतवाली निरीक्षक रामकृपाल भारतीय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसका कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है।
क्षेत्र के केवरा निवासी पवन मिश्रा(30) एलआईसी अभिकर्ता है। वह सोमवार को स्थानीय एलआईसी की शाखा में कार्य निबटा कर घर पहुंचा। उसके घर पहुंचने के कुछ देर बाद एक बाइक पर सवार तीन युवक आए और बाहर टहल रहीं उसकी चाची से पूछा कि पवन घर पर है कि नहीं। उन्होंने कहा कि नहीं। इसके बाद अंदर चली गईं। उनके घर में जाने के तुरंत बाद पवन का भतीजा आशीष घर से बाहर आया तो युवकों ने पवन के बारे में पूछा, उसने बताया कि वह घर पर ही हैं। उन्होंने पवन को बाहर बुलाया। पवन जैसे ही घर से बाहर निकला युवकों ने उसे प्रणाम किया और उसे निशाना बनाकर गोली दाग दी। पवन के पेट में एक गोली लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि बदमाशों की गोली के छर्रे से पवन की चार वर्षीय पुत्री अंजली भी जख्मी हो गई, जिसका उपचार स्थानीय सीएचसी पर कराया गया। इस संबंध में कोतवाली निरीक्षक रामकृपाल भारतीय ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर मिली है। दो नामजद और अज्ञात लोगों के विरुद्ध जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। शीघ्र ही सभी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।