बलिया। स्थानीय माडल रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर रविवार को विजलेंस टीम ने छापा मार गहन छानबीन की। इस दौरान टीम ने बेचे गए टिकट और रिटर्निंग टिकट की जांच की। टिकट काउंटर पर तैनात बाबुओं के पैसे का भी मिलान किया गया। तीन सदस्यीय टीम के पहुंचते ही स्टेशन परिसर में खलबली मच गई। टीम के सदस्यों ने कई महत्वपूर्ण कागजातों की भी छानबीन की।
रेलवे टिकट आरक्षण केंद्र पर इन दिनों धांधली चरम पर है। बुकिंग क्लर्कों एवं दलालों की सांठगांठ से तत्काल टिकट में भारी पैमाने पर खेल किया जा रहा है। इतना ही नहीं साधारण रिजर्वेशन में भी खेल जारी है। सूत्रों की माने तो महीनों पूर्व दिल्ली, मुंबई, गुजरात आदि स्थानों के लिए बर्थ आरक्षित कराकर सुरक्षित कर लिए जाते हैं। समय नजदीक आने पर टिकट की किल्लत के समय उनको अधिक दामों पर बेचा जाता है, जिसमें दलालों के साथ बुकिंग क्लर्क की भूमिका मुख्य होती है। टीम के सदस्यों के सवाल के बीच मौके पर मौजूद बुकिंग क्लर्क व संबंधित अधिकारी की कई बार बोलती बंद हो गई। टीम के सदस्यों का कहना था कि बलिया की इन दिनों खूब शिकायत हो रही है।
मई माह में विजलेंस टीम का यह चौथा दौरा है। टीम को तत्काल टिकट के खेल में कई अहम सुराग हाथ लगे है। उनके मुताबिक रेलवे में तैनात लोकल कर्मचारियों ने अपने लोगों के माध्यम से पहले ही तत्काल टिकट का फार्म ले लेते हैं। इसके बाद सुबह में उसे कंप्यूटर में सुरक्षित कर भीड़ कम होने पर बाद में निकाल लेते है।
इस कार्य में उनकी ओर से एक टिकट पर 500 रुपये तक की वसूली होती है। इसके अलावा टीम के सदस्यों ने बीते दिनो एक नेता जी दूसरे के नाम पर यात्रा करने संबंधित कुछ दस्तावेजों की जांच की।