बलिया। नगर के सटे सागरपाली थमभनहपुरा खेल मैदान में रविवार को दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 5000 मीटर, 1500 मीटर एवं 100 मीटर में प्रतिभागियों ने अपना जलवा बिखेरा। इसके पूर्व प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य नागेंद्र बहादुर सिंह झुन्नू ने फीता काटकर इसकी शुरुआत कराई।
इस प्रतियोगिता के 5000 मीटर की रेस में प्रथम सुग्रीव गुप्ता, द्वितीय मनोज यादव एवं तीसरे स्थान पर राकेश वर्मा रहे। 1500 मीटर की दौड़ में प्रथम दिनेश कुमार मऊ, द्वितीय दिलराम यादव एवं तीसरे स्थान पर छट्ठू प्रसाद यादव रहे। 100 मीटर की रेस में प्रथम अश्वनी कुमार सिंह, द्वितीय राजू कुमार यादव व तीसरे स्थान पर ओंकारनाथ वर्मा रहे। सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि की ओर से सम्मानित किया। निर्णायक देवी प्रसाद प्रशिक्षक वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम रहे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अजय शंकर यादव, राणा प्रताप यादव दाढ़ी, सुरेंद्र यादव, वीरेंद्र पासवान, अरविंद भारती सभी जिला पंचायत सदस्य, डब्लू सिंह, छोटू सिंह आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता में प्रधान प्रतिनिधि मोहन जी वर्मा, अवधेश सिंह, दारा यादव, मंटू सिंह, रामायन सिंह, डा. शकील अंसारी आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता के आयोजक जिला पंचायत सदस्य संतोष भाई ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। संचालन बलवंत सिंह ने किया।