बलिया। राजा सुरथ सुरहा विकास सेवा समिति के तत्वावधान में जिले का ऐतिहासिक सुरहा महोत्सव शनिवार की रात बांसडीहरोड में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक लव कुमार एवं विशिष्ट अतिथि आईएएस अधिकारी एसडीएम सदर शंभू कुमार रहे। कार्यक्रम में देश के नामी-गिरामी कलाकारों ने संगीत की सुर में पूरी रात श्रोताओं को बांधे रखा। मंच पर नन्हें सम्राटों ने लोगों को हंसाया, गुदगुदाया और रुलाने का काम किया। इस दौरान महोत्सव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। जिसमें आयोजक मंडल पूरी तरह सक्रिय रहा।
सुरहा की वादियों में शनिवार की शाम संगीत के नाम रहा। रात ढलने के साथ ही दूधिया रोशनी से पूरा इलाका जगमगाता रहा। सुरहा महोत्सव के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक लव कुमार, विशिष्ट अतिथि एसडीएम सदर शंभू कुमार तथा भाजपा की विस उम्मीदवार रहीं केतकी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बतौर मुख्य अतिथि लव कुमार ने कहा कि देश में बागी बलिया की अलग पहचान है। पूरे पूर्वांचल का स्वतंत्रता आंदोलन में एक क्रांतिकारी इतिहास रहा है। यह माटी शिक्षा व संस्कृति के क्षेत्र में उपजाऊ है। यहां की संस्कृति प्रेरणा लेने लायक है। विशिष्ट अतिथि शंभू कुमार ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए संगीत को जीवन के लिए संजीवनी बताया। शनिवार की रात सुरहा महोत्सव में पहुंचे नामी-गिरामी कलाकारों ने एक-एक कर मंच संभाला और लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कई कलाकारों ने अपने लोकगायन का जलवा बिखेरा। महोत्सव में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विष्णु ओझा ने ‘शादी से पहिले दिहनी सबका के देखाई, बताई अम्माजी हम केकरा से लजाई’ की प्रस्तुति ने आधुनिक रीति-रिवाज के तहत होने वाली शादी में परदा प्रथा पर चोट किया, जो सबको सोचने पर मजबूर कर दिया। सुर संग्राम विजेता विशाल गगन के लोकगीत ‘अपना बाबू माई के सोचा नादान लागेली’ गाने पर तो श्रोता अपने जगह पर खड़े होकर झूमने लगे। देर रात मंच पर पहुंचे बंटी वर्मा ने गजल, निर्गुन, पंजाबी व रफी, किशोर के नगमे गाकर श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित श्रोताओं से सवाल-जवाब भी किए। महोत्सव में पूरी रात मंच से लोकगीत गायक व अभिनेता संदीप सलोना, अनिश आनंदी, दीपक, छोटू, चुनमुन, अतुल, दिव्या दुलारी, हरिनारायण हलचल, सोनू लाल यादव, पवन माही, रामजी यादव, अमरजीत पासवान, मंजीत सिंह, दिनेश यादव, सचिन स्वराज, जितेंद्र कुमार वर्मा, प्रेम अनुरागी, शैलेंद्र कुमार, राजू रसीला आदि ने बारी-बारी से अपने गीत के माध्यम से श्रोताओं को झूमने पर विवश किया। इस मौके पर मंच से तीन कलाकारों की टीम ने ‘मां तुझे सलाम’ गाने पर देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। संचालन डा. विनोद सिंह और शशि बावला ने किया।