रसड़ा (संवाददाता)। स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से एटीएम कार्ड बदलकर लगभग 74 हजार रुपये आहरण कर लिए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में भुक्तभोगी ने शनिवार को कोतवाली पुलिस में लिखित तहरीर दी है।
भुक्तभोगी स्थानीय नगर के राम नगीना यादव निवासी अहिरपुरा ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि तहरीर में बताया कि 15 मई को उन्होंने अपराह्न करीब ढाई बजे रसड़ा स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से तीन हजार रुपये निकाले। लेकिन आहरण पर्ची नहीं निकली तो वह एटीएम में खड़े हो गए। तभी साथ में खड़े व्यक्ति ने कहा कि मैं निकाल देता हूं और उसने बैलेंस पर्ची निकाल दी। लेकिन इसी बीच मुझे झांसा देकर उसने मेरा एटीएम कार्ड अपने कार्ड से बदल दिया। इस बात की जानकारी मुझे उस वक्त हुई जब मैं 19 मई को पुन: पैसे निकालने एटीएम पहुंचा। तहरीर में कहा गया कि उक्त व्यक्ति द्वारा कार्ड बदलकर जो कार्ड दिया गया उसका नंबर 6220181046000005076 है लेकिन यह खुल नहीं रहा है। उन्होंने प्रकरण की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। भुक्तभोगी राम नगीना ने बताया कि मैंने बैंक में जाकर पता किया तो मेरे खाते से एटीएम के माध्यम से 74 हजार रुपये निकाले जाने की बात पता चली।