बिल्थरारोड। पुलिस अधीक्षक लव कुमार का रायबरेली के लिए तबादला हो जाने पर रविवार को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष अनूप कुमार हेमकर के संयोजकत्व में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने एसपी लव कुमार के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।
इस दौरान पुलिस कप्तान लव कुमार ने कहा कि अल्प समय के कार्यकाल के दौरान बलियावासियों ने मुझे जो स्नेह, सहयोग दिया उसे आजीवन सहेजकर रखूंगा। उन्होंने बलिया की बलिदानी परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा कि बलिया में कार्य करके मैं अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। अंतरराष्ट्रीय जगत में ख्याति प्राप्त बलिया के अमन पसंद लोगों का एक अलग कल्चर है। इस धरती पर अनेक क्रांतिकारी पैदा हुए। उन्होंने बागी बलिया की धरती को नमन करते हुए कहा कि यहां रहने पर महसूस करता हूं की आजादी के समय बलिया में विशिष्ट रोमांच रहा होगा। इस मौके पर पत्रकारों की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। समारोह में प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक जायसवाल, महामंत्री शिव कुमार हेमकर, विजय कुमार, अभयेश मिश्र, घनश्याम गुप्त, डा. एएस पांडेय, जय प्रकाश बरनवाल, भोला शर्मा, विजय यादव, देवेंद्र गुप्त, रवींद्र नाथ राजभर, शाहिद भाई, धर्मेंद्र सोनी, दिनेश सराफ, राजू जायसवाल, अंचल वर्मा सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।