बलिया। कलेक्ट्रेट परिसर में एक कंप्यूटर सेंटर पर रविवार को फर्जी पासपोर्ट, अंकपत्र, जाति-आय और चरित्र प्रमाण पत्र समेत कई अन्य फर्जी कागजात तैयार करने का भंडाफोड़ हुआ। एसडीएम सदर ने छापामार कर यहां से सांसद, विधायक एवं एमएलसी के फर्जी लेटर पैड, कई विश्वविद्यालय एवं कालेजों के अंकपत्र, अधिकारियों की मुहर आदि बरामद कीं। मौके से कंप्यूटर, प्रिंटर आदि जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
सदर उपजिलाधिकारी व प्रशिक्षु आईएएस शंभू कुमार को शनिवार को शिकायत मिली थी कि कलेक्ट्रेट परिसर में एक कंप्यूटर सेंटर के संचालक द्वारा अवैध प्रमाणपत्र बनाकर बेचे जा रहे हैं। उन्होंने रविवार को पुलिस के साथ छापा मारकर कंप्यूटर संचालक फेफना निवासी शेषनाथ यादव तथा एकवारी निवासी सहयोगी अच्छेलाल और अनिल पासवान को गिरफ्तार कर लिया। कंप्यूटर और कागजात कब्जे में ले लिए। पूछताछ और जांच के बाद पुलिस को उनके पास से पासपोर्ट, अंकपत्र, निवास, आय प्रमाणपत्र, आईटीआई प्रमाणपत्र से संबंधित फर्जी कागजात के साथ ही सांसद नीरज शेखर, एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू व पूर्व विधायक केदार वर्मा का फर्जी लेटर पैड भी बरामद हुआ। कंप्यूटर संचालक और उसके सहयोगियों के खिलाफ चितबड़ागांव में केस दर्ज कराया गया है। तीनों का चालान कर दिया गया। थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि कारो गांव निवासी धर्मेंद्र यादव के पासपोर्ट आवेदन पत्र की जांच करने पर पता चला कि धर्मेंद्र यादव के आवेदन पत्र दूसरे व्यक्ति का नाम है। छापेमारी की गई तो मामले का भंडाफोड़ हुआ। एसडीएम सदर शंभू कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवकों का चालान कर दिया गया है तथा भागे हुए युवकों की तलाश जारी है।