मऊ। शहर कोतवाली क्षेत्र के सहादतपुरा में किराए के मकान में रह रहे सेल्समैन के सिर में गोली मार कर हत्या कर दी गई। सुबह उसे घर के समीप ही खुले मैदान में लोगों ने बैठे देखा। पास गए तो पता चला कि वह मरा हुआ है। उसके सिर पर गहरी चोट दिखी और मुंह से झाग निकल रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना को संदिग्ध बताया। परिजनों ने भी प्रथमदृष्टया युवक को मृत अवस्था में पाने की सूचना दर्ज कराई। लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पुलिस के हाथपांव फू ल गए। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण बेहद करीब से गोली मारना बताया गया है। हालांकि सदर कोतवाल ने कहा कि अभी मुझे पीएम रिपोर्ट नहीं मिली है। पीएम के बाद परिजन शव लेकर घर चले गए।
सहादतपुरा स्थित मछली मंडी के पास एक मकान मेें तीन साल से किराए पर रह रहा 25 वर्षीय सिद्धार्थ सिंह उर्फ बिट्टू सिंह पुत्र त्रिभुवननाथ सिंह ताड़ीबड़ा गांव थाना नगरा बलिया का रहने वाला था। वह एक निजी मोबाइल कंपनी में सेल्समैन का कार्य करता था और यहां अकेले ही रहता था। शुक्रवार की सुबह छह बजे मकान से कुछ दूर खुले मैदान में उसे पाए के सहारे लोगों ने बैठे देखा। ज्यादा देर तक जब वही स्थिति बनी रही तो पास जाकर लोगों ने देखा तो पाया कि वह मरा हुआ है। उसके मुंह से झाग निकल रहा था और सिर पर गहरे चोट का निशान था। लोगों ने इसकी पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी राकेश जायसवाल मौके पर पहुंच गए। शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के बाबत शहर कोतवाल महिपाल सिंह यादव का कहना है कि अभी तक उनके पास घटना के समय पहुंचे परिजनों के द्वारा दी गई पहली लिखित सूचना ही है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट मुझे नहीं मिली है। यदि कोई गोली जैसी बात होगी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इनसेट
बदमाशों के निशाने पर सहादतपुरा के व्यवसायी
मऊ। शहर में ताबड़तोड़ गोली मारने की घटनाओं को लेकर व्यापारी दहशत मेें आ गए हैं। सहादतपुरा के ही एक सराफा व्यवसायी मनोज गुप्ता को बदमाश गोली मारकर घायल कर दिए थे। अभी यह मामला ठंडा ही नहीं हुआ था कि गुरुवार को एक सेल्समैन के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटनाओें के पीछे वजह चाहे जो भी हो, लेकिन बदमाशोें के निशाने पर सहादतपुरा के व्यवसायी हैं। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला प्रभारी डा. रामगोपाल गुप्त ने पुलिस को सारे घटनाक्रमों पर विचार करने के लिए चेताया है।
इनसेट
बिट्टू के साथ हुई घटना को पुलिस बना रही पहेली
मऊ। बलिया जनपद के ताड़ी बड़ागांव निवासी बिट्टू की मौत को पुलिस कहानी बनाकर रफादफा कर देना चाहती है। घटना को महज एक साधारण घटना ही करार दे रही है। पुलिस ने परिजनों से भी पहले साधारण सूचना दर्ज कराकर अपने कार्यों की पूर्ति कर ली है। लेकिन सिर में गोली मारने की घटना को पूरी तरह से इनकार करती रही। घटना के बाद पुलिस हांफती नजर आ रही है। पूरे मामले ने पुलिस के भी होश उड़ा दिया है। पुलिस खोजबीन में लगी है।