इब्राहिमपट्टी। भीमपुरा थाना क्षेत्र गजियापुर में गुरुवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने दूधनाथ राजभर के घर धावा बोल दिया। लुटेरों ने उनके परिजनों को बंधक बनाकर उनके घर में जमकर लूटपाट की। पीडि़त ने शुक्रवार की सुबह भीमपुरा पुलिस को लूट की तहरीर दी। पुलिस ने इस संबंध में पीडि़त की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।
उधरन-बेलौली मार्ग पर स्थित गजियापुर निवासी दूधनाथ राजभर के घर गुरुवार की रात दर्जन भर हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया। इसके बाद दूधनाथ समेत सभी परिजनों को एक कमरे में बैठाकर बंधक बना लिया। दो लुटेरे परिवार के पास हथियार लेकर खड़े हो गए जबकि अन्य लुटेरों ने घर में जमकर लूटपाट की। करीब आधा घंटे तक लूट के उपरांत सभी भाग निकले। जाते-जाते बदमाशों ने दूधनाथ और उसके परिजनों को शोर न मचाने की धमकी दी। लुटेरे घर में रखे सभी जेवर, नकदी 5200 रुपये सहित कीमती कपड़े और अन्य सामान लूट ले गए। शुक्रवार की सुबह घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर गोविंदपुर गांव के समीप रेलवे की पुलिया के नीचे दूधनाथ के आभूषणों का डिब्बा और टूटा हुआ सूटकेस मिला। दूधनाथ के परिजनों का इस घटना के बाद से रोते-रोते बुरा हाल है। दूधनाथ का घर मुख्य सड़क पर ही है। सुबह में सूचना के बाद भीमपुरा थाने के एसआई दयाराम पाल ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से शीघ्र ही इसका खुलासा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना में लोकल लोगों का हाथ है। इस संबंध में नवागत एसओ रामजतन वरूण ने बताया कि पीडि़त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मौके पर गई थी। घटना के संबंध में कई अहम सुराग मिले हैं। शीघ्र ही इसका पर्दाफाश किया जाएगा।