रसड़ा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के छितौनी साईं बस्ती में गुरुवार को अपराह्न भीषण आग की घटना में दो परिवारों की रिहायशी झोपड़ियों के साथ ही करीब दो लाख रुपये कीमती जेवरात, नकदी एवं अन्य सामान जलकर राख में बदल गया। इस अग्निकांड में बेटी की शादी के लिए रखे नकदी, कपड़े, गहने आदि भी जलकर राख हो गए। आसपास के लोगों द्वारा काफी प्रयास के बाद ही इस आग पर काबू पाया गया। मड़हे में फंसे एक बच्चे को बचाने में एक महिला भी बुरी तरह झुलस गई। जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है।
छितौनी निवासी सलाउद्दीन के घर 15 जून को उनकी बेटी रुखसाना की शादी तय थी। पूरा परिवार शादी की तैयारी में लगा हुआ था। गुरुवार को अपराह्न करीब एक बजे अज्ञात कारणों से रिहायशी झोपड़ी में आग पकड़ ली।
देखते ही देखते पास के मिट्ठू की रिहायशी झोपड़ी को भी अपने आगोश में ले लिया। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों एवं ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। तब तक मड़हे में रखे नकदी, जेवरात, कपड़ा, खाद्यान्न सहित लाखों के सामान राख में तब्दील हो गए। इस अग्निकांड में एक बच्चे को बचाने के प्रयास में शलाउद्दीन की बहन तारा (25) गंभीर रुप से झुलस गई। वह अपनी भतीजी रुखसाना की शादी में शामिल होने आई थी। गंभीरावस्था में तारा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।