बिल्थरारोड। गोरखपुर-बलिया राजमार्ग पर तहसील गेट के सामने गुरुवार को प्रात: ट्रैक्टर से गिरकर ट्राली की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने ट्राली समेत ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर युवक के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।
देवरिया जिले के लार रोड क्षेत्र के ताराकुंडावल ग्राम निवासी रामकोमल के घर से बारात बुधवार को उभांव थाना क्षेत्र के पड़री ग्राम निवासी राजा राम के यहां आई थी। ट्रैक्टर ट्राली पर सवार हो बाराती गोरखपुर-बलिया राजमार्ग होकर वापस देवरिया की ओर जा रहे थे। स्थानीय तहसील गेट के सामने स्थित ब्रेकर पर ट्रैक्टर चालक ने ब्रेक लगा दिया। जिससे ट्रैक्टर उछल गया और उस पर सवार हरिनाथ राजभर (35) निवासी बभनौली बारी, थाना लार जिला देवरिया, नीचे सड़क पर गिर पड़ा। सड़क पर गिरते ही वह ट्राली की चपेट में आ गया। ट्राली का पहिया हरिनाथ के शरीर पर चढ़ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक भागने लगा। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना उभांव पुलिस को दी। पुलिस ने उभांव मोड़ पर घेराबंदी कर ट्रैक्टर समेत चालक रामाकांत प्रजापति को पकड़ लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
उधर, तहसील गेट के सामने स्थित स्पीड ब्रेकर और आसपास का क्षेत्र डेंजर जोन के रूप में तब्दील हो गया है। ब्रेकर वाले क्षेत्र में कई सड़क हादसे हो चुके हैं। गत वर्ष ब्रेकर के निकट बाइक से उछलकर एक युवती सड़क पर गिर पड़ी थी। जिससे तेज गति से जा रहे ट्रक ने रौंद कर मौत की नींद सुला दिया।
बिल्थरारोड। गोरखपुर-बलिया राजमार्ग पर तहसील गेट के सामने गुरुवार को प्रात: ट्रैक्टर से गिरकर ट्राली की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने ट्राली समेत ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर युवक के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।
देवरिया जिले के लार रोड क्षेत्र के ताराकुंडावल ग्राम निवासी रामकोमल के घर से बारात बुधवार को उभांव थाना क्षेत्र के पड़री ग्राम निवासी राजा राम के यहां आई थी। ट्रैक्टर ट्राली पर सवार हो बाराती गोरखपुर-बलिया राजमार्ग होकर वापस देवरिया की ओर जा रहे थे। स्थानीय तहसील गेट के सामने स्थित ब्रेकर पर ट्रैक्टर चालक ने ब्रेक लगा दिया। जिससे ट्रैक्टर उछल गया और उस पर सवार हरिनाथ राजभर (35) निवासी बभनौली बारी, थाना लार जिला देवरिया, नीचे सड़क पर गिर पड़ा। सड़क पर गिरते ही वह ट्राली की चपेट में आ गया। ट्राली का पहिया हरिनाथ के शरीर पर चढ़ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक भागने लगा। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना उभांव पुलिस को दी। पुलिस ने उभांव मोड़ पर घेराबंदी कर ट्रैक्टर समेत चालक रामाकांत प्रजापति को पकड़ लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
उधर, तहसील गेट के सामने स्थित स्पीड ब्रेकर और आसपास का क्षेत्र डेंजर जोन के रूप में तब्दील हो गया है। ब्रेकर वाले क्षेत्र में कई सड़क हादसे हो चुके हैं। गत वर्ष ब्रेकर के निकट बाइक से उछलकर एक युवती सड़क पर गिर पड़ी थी। जिससे तेज गति से जा रहे ट्रक ने रौंद कर मौत की नींद सुला दिया।