बलिया। प्रोफेशनल अपराधी नहीं, बल्कि स्कूली छात्र अब संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे अपराधियों के चेहरे से नकाब हटाने में पुलिस को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। यह बात गुरुवार को पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने कहीं। वे गुरुवार को बांसडीहरोड पुलिस द्वारा पकड़े गए वाहन चोर गिरोह का खुलासा कर रहे थे। वाहन चोर के इस गैंग में शामिल सदस्य छात्र हैं। पुलिस ने छह छात्रों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से चोरी की दो बाइक बरामद की है। एसपी ने वार्ता के दौरान बैरिया थाना क्षेत्र के नौरंगा दियारे से हुई बाइक लूटकांड का भी खुलासा किया है। लुटेरे के पास से पुलिस ने लूट की बाइक बरामद कर ली है।
पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को कार्यालय में पत्रकारवार्ता के दौरान बाइक चोरी करने वाले एक गैंग का खुलासा करते हुए छात्रों से लोगों को सजग और सतर्क रहने को कहा। एसपी ने स्पष्ट किया है कि बाइक चोरी ही नहीं अन्य घटनाओं में भी छात्रों के गैंग का हाथ हो सकता है। उन्होंने कहा कि मुखबिर की सूचना पर बांसडीहरोड पुलिस ने बुधवार की रात रघुनाथपुर पिपरपांती से 12वीं के छह छात्रों को धर दबोच। पुलिस ने उनके पास से चोरी की दो बाइक बरामद की। पकड़े गए चोरों में बांसडीह इंटर कालेज के 12वीं के छात्र हरिपुर निवासी रीतेश शर्मा, बभनौली के दीपक कुमार, बांसडीहरोड मनू वर्मा, भरौली अभिषेक सिंह, कुंवर सिंह इंटर कालेज के 12वीं के छात्र घोरौली निवासी अमर चौबे एवं इसी विद्यालय से इंटर पास शंकरपुर निवासी चंदन कुमार शामिल हैं। सभी बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। एसपी ने बताया कि इनमें से दो बाइक चुराते थे, जबकि दो बाइक सवार व्यक्ति पर निगाह रखते थे कि वे कब कहां जा रहा है। मोबाइल से सभी एक दूसरे से जुड़े रहते थे। चोरों ने बताया कि वे इंदू मार्केट में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। बैरिया थाना क्षेत्र के नौरंगा में 17 अप्रैल की रात एक व्यक्ति की बाइक, 42000 रुपये और मोबाइल लूट की घटना का भी खुलासा हुआ है।
पुलिस ने बाइक सहित बिहार राज्य के भोजपुर जिला थाना शाहपुर क्षेत्र के बहोरापुर निवासी राजदेव राय को दयाछपरा की रेती से पकड़ लिया। वह बाइक को बेचने के लिए छपरा जिले की ओर जा रहा था। एसपी ने कहा कि उसके तीन साथी और थे जो इस घटना में शामिल हैं। जल्द ही सभी आरोपी पुलिस हिरासत में होंगे। सभी को संबोधित धाराओं में चालान कर दिया गया है। प्रेसवार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी, सीओ नगर आरके वर्मा, बांसडीहरोड थानाध्यक्ष अरूण कुमार दुबे व बैरिया थानाध्यक्ष विजय प्रकाश यादव थे।
बलिया। प्रोफेशनल अपराधी नहीं, बल्कि स्कूली छात्र अब संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे अपराधियों के चेहरे से नकाब हटाने में पुलिस को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। यह बात गुरुवार को पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने कहीं। वे गुरुवार को बांसडीहरोड पुलिस द्वारा पकड़े गए वाहन चोर गिरोह का खुलासा कर रहे थे। वाहन चोर के इस गैंग में शामिल सदस्य छात्र हैं। पुलिस ने छह छात्रों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से चोरी की दो बाइक बरामद की है। एसपी ने वार्ता के दौरान बैरिया थाना क्षेत्र के नौरंगा दियारे से हुई बाइक लूटकांड का भी खुलासा किया है। लुटेरे के पास से पुलिस ने लूट की बाइक बरामद कर ली है।
पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को कार्यालय में पत्रकारवार्ता के दौरान बाइक चोरी करने वाले एक गैंग का खुलासा करते हुए छात्रों से लोगों को सजग और सतर्क रहने को कहा। एसपी ने स्पष्ट किया है कि बाइक चोरी ही नहीं अन्य घटनाओं में भी छात्रों के गैंग का हाथ हो सकता है। उन्होंने कहा कि मुखबिर की सूचना पर बांसडीहरोड पुलिस ने बुधवार की रात रघुनाथपुर पिपरपांती से 12वीं के छह छात्रों को धर दबोच। पुलिस ने उनके पास से चोरी की दो बाइक बरामद की। पकड़े गए चोरों में बांसडीह इंटर कालेज के 12वीं के छात्र हरिपुर निवासी रीतेश शर्मा, बभनौली के दीपक कुमार, बांसडीहरोड मनू वर्मा, भरौली अभिषेक सिंह, कुंवर सिंह इंटर कालेज के 12वीं के छात्र घोरौली निवासी अमर चौबे एवं इसी विद्यालय से इंटर पास शंकरपुर निवासी चंदन कुमार शामिल हैं। सभी बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। एसपी ने बताया कि इनमें से दो बाइक चुराते थे, जबकि दो बाइक सवार व्यक्ति पर निगाह रखते थे कि वे कब कहां जा रहा है। मोबाइल से सभी एक दूसरे से जुड़े रहते थे। चोरों ने बताया कि वे इंदू मार्केट में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। बैरिया थाना क्षेत्र के नौरंगा में 17 अप्रैल की रात एक व्यक्ति की बाइक, 42000 रुपये और मोबाइल लूट की घटना का भी खुलासा हुआ है।
पुलिस ने बाइक सहित बिहार राज्य के भोजपुर जिला थाना शाहपुर क्षेत्र के बहोरापुर निवासी राजदेव राय को दयाछपरा की रेती से पकड़ लिया। वह बाइक को बेचने के लिए छपरा जिले की ओर जा रहा था। एसपी ने कहा कि उसके तीन साथी और थे जो इस घटना में शामिल हैं। जल्द ही सभी आरोपी पुलिस हिरासत में होंगे। सभी को संबोधित धाराओं में चालान कर दिया गया है। प्रेसवार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी, सीओ नगर आरके वर्मा, बांसडीहरोड थानाध्यक्ष अरूण कुमार दुबे व बैरिया थानाध्यक्ष विजय प्रकाश यादव थे।