बिल्थरारोड। जूनियर हाई स्कूल सीयर के प्रांगण में बन रहे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की दीवार गिरने के बाद उप जिलाधिकारी रामनारायण मिश्र ने बुधवार को निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने निर्माण में गुणवत्ता की जांच की और कार्य में शिथिलता पर कार्यदायी संस्था के अवर अभियंता की जमकर फटकार लगाई। उन्होंने सीमेंट की गुणवत्ता को संदिग्ध ठहराते हुए सीमेंट विक्रेता के गोदाम पर ताला जड़ दिया।
जूनियर हाई स्कूल परिसर में 65 लाख रुपए की लागत से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निर्माण गत आठ माह से चल रहा है। बीते 13 मई को सायं निर्माणाधीन भवन के प्रथम तल पर निर्माण के दौरान दीवार भरभरा कर ढह गई। इसके मलवे में दब कर एक श्रमिक घायल हो गया। इस मामले में उपजिलाधिकरी ने बुधवार को स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण में गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने कार्यदायी संस्था के जेई से निर्माण की गुणवत्ता के बाबत पूछताछ की। जेई के जवाब से असंतुष्ट एसडीएम ने जमकर फटकार लगाई। उन्होंने निर्माण में प्रयुक्त सीमेंट की जांच की। सीमेंट की गुणवत्ता में गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर एसडीम ने सीमेंट विक्रेता के गोदाम पर छापा मारा तथा गोदाम पर ताला जड़ चाबी अपने पास रख ली। सीमेंट दुकानदार को सीमेंट कंपनी से विशेषज्ञ बुलवाकर सीमेंट की जांच कराने का कड़ा निर्देश दिया। स्पष्ट किया कि जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित जनों पर गाज गिरना तय है।
इनसेट...
नियमित स्वास्थ्य परीक्षण नहीं होने पर जताई नराजगी
बिल्थरारोड। एसडीएम रामनारायण मिश्र ने जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्राओं से विद्यालय के संबंध में पूछताछ की। छात्राओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण न होने पर एसडीएम ने नाराजगी जताई और प्रधानाध्यापक को प्रभावी कार्रवाई का निर्देश दिया। इस दौरान पेयजल समस्या का मामला प्रकाश में आने पर एसडीएम ने त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
बिल्थरारोड। जूनियर हाई स्कूल सीयर के प्रांगण में बन रहे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की दीवार गिरने के बाद उप जिलाधिकारी रामनारायण मिश्र ने बुधवार को निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने निर्माण में गुणवत्ता की जांच की और कार्य में शिथिलता पर कार्यदायी संस्था के अवर अभियंता की जमकर फटकार लगाई। उन्होंने सीमेंट की गुणवत्ता को संदिग्ध ठहराते हुए सीमेंट विक्रेता के गोदाम पर ताला जड़ दिया।
जूनियर हाई स्कूल परिसर में 65 लाख रुपए की लागत से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निर्माण गत आठ माह से चल रहा है। बीते 13 मई को सायं निर्माणाधीन भवन के प्रथम तल पर निर्माण के दौरान दीवार भरभरा कर ढह गई। इसके मलवे में दब कर एक श्रमिक घायल हो गया। इस मामले में उपजिलाधिकरी ने बुधवार को स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण में गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने कार्यदायी संस्था के जेई से निर्माण की गुणवत्ता के बाबत पूछताछ की। जेई के जवाब से असंतुष्ट एसडीएम ने जमकर फटकार लगाई। उन्होंने निर्माण में प्रयुक्त सीमेंट की जांच की। सीमेंट की गुणवत्ता में गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर एसडीम ने सीमेंट विक्रेता के गोदाम पर छापा मारा तथा गोदाम पर ताला जड़ चाबी अपने पास रख ली। सीमेंट दुकानदार को सीमेंट कंपनी से विशेषज्ञ बुलवाकर सीमेंट की जांच कराने का कड़ा निर्देश दिया। स्पष्ट किया कि जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित जनों पर गाज गिरना तय है।
इनसेट...
नियमित स्वास्थ्य परीक्षण नहीं होने पर जताई नराजगी
बिल्थरारोड। एसडीएम रामनारायण मिश्र ने जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्राओं से विद्यालय के संबंध में पूछताछ की। छात्राओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण न होने पर एसडीएम ने नाराजगी जताई और प्रधानाध्यापक को प्रभावी कार्रवाई का निर्देश दिया। इस दौरान पेयजल समस्या का मामला प्रकाश में आने पर एसडीएम ने त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।