बांसडीह। स्थानीय कसबा निवासी नीलू (15) पुत्री ओमप्रकाश रौनियार ने मंगलवार को घर के पास स्थित एक कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। कसबावासियों की मानें तो उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को पंचनामा बनाकर परिजनों को सौंप दिया।
कसबा निवासी ओमप्रकाश रौनियार की पुत्री घर में दोपहर में कुछ कर रही थी। इसी बीच परिजनों ने उसे कुछ बोल दिया। इससे नाराज हो वह घर से निकल कुछ दूर स्थित एक कुएं में कूद गई। ग्रामीणों ने पाइप और बांस के माध्यम से उसे बाहर निकालने का प्रयास किया। जब तक लोग उसे कुएं से निकालते उसकी मौत हो चुकी थी। मुहल्लेवासियों का कहना था कि नीलू बहुत ही सुशील बालिका थी। इन दिनों उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। ओमप्रकाश की बांसडीह बाजार में कपड़े की दुकान है।
बांसडीह। स्थानीय कसबा निवासी नीलू (15) पुत्री ओमप्रकाश रौनियार ने मंगलवार को घर के पास स्थित एक कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। कसबावासियों की मानें तो उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को पंचनामा बनाकर परिजनों को सौंप दिया।
कसबा निवासी ओमप्रकाश रौनियार की पुत्री घर में दोपहर में कुछ कर रही थी। इसी बीच परिजनों ने उसे कुछ बोल दिया। इससे नाराज हो वह घर से निकल कुछ दूर स्थित एक कुएं में कूद गई। ग्रामीणों ने पाइप और बांस के माध्यम से उसे बाहर निकालने का प्रयास किया। जब तक लोग उसे कुएं से निकालते उसकी मौत हो चुकी थी। मुहल्लेवासियों का कहना था कि नीलू बहुत ही सुशील बालिका थी। इन दिनों उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। ओमप्रकाश की बांसडीह बाजार में कपड़े की दुकान है।