नरहीं। शासन से मिले दिशा निर्देशों के मुताबिक संभागीय परिवहन विभाग ने सघन चेकिंग अभियान में जहां 70 वाहनों का चालान काटा। वहीं 40 गाड़ियों को सीज कर विभिन्न थानों में खड़ा कर दिया। अभियान में पांच लाख की वसूली भी की गई।
संभागीय परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान में मंगलवार को दर्जनों वाहन पकड़े गए। 18 मई तक चलने वाले इस विशेष चेकिंग अभियान में एआरटीओ शिवशंकर त्रिपाठी, संदीप कुमार पंकज, पीटीओ केसी श्रीवास्तव, एसडीएम, एआरएम तथा सीओ सदर शामिल हैं। चेकिंग अभियान में बिना कागजात, फिटनेस, परमिट, बिना लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन तथा ओवर लोड में पकड़े गए वाहनों से विभाग ने पांच लाख राजस्व की वसूली की है। अभियान में 15 मई तक 70 वाहनों का चालान और 40 वाहन सीज किए गए।