सुरेमनपुर (संवाददाता)। छपरा-वाराणसी रेल मार्ग पर स्थित बकुल्हां-माझी रेलवे स्टेशन के मध्य होम सिगभनल के समीप मंगलवार की सुबह 26 वर्षीय विवाहिता ने एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। घटना से राजकीय रेलवे पुलिस को अवगत कराया गया। कुछ घंटे बाद जीआरपी मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही महिला के शव को परिजन पुलिस को बिना बताए ही उठा ले गए थे। उधर महिला की मौत से बकुल्हां गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। महिला के ससुरालीजनों का कहना है कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। मृतका की दो छोटी बच्चियां भी हैं। महिला के मायके वालों को भी घटना की सूचना दे दी गई है। उधर जीआरपी का कहना है कि ट्रेन से कटी महिला के शव को बिना सूचना दिए घर ले जाना अपराध है।
सुरेमनपुर (संवाददाता)। छपरा-वाराणसी रेल मार्ग पर स्थित बकुल्हां-माझी रेलवे स्टेशन के मध्य होम सिगभनल के समीप मंगलवार की सुबह 26 वर्षीय विवाहिता ने एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। घटना से राजकीय रेलवे पुलिस को अवगत कराया गया। कुछ घंटे बाद जीआरपी मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही महिला के शव को परिजन पुलिस को बिना बताए ही उठा ले गए थे। उधर महिला की मौत से बकुल्हां गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। महिला के ससुरालीजनों का कहना है कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। मृतका की दो छोटी बच्चियां भी हैं। महिला के मायके वालों को भी घटना की सूचना दे दी गई है। उधर जीआरपी का कहना है कि ट्रेन से कटी महिला के शव को बिना सूचना दिए घर ले जाना अपराध है।