बिल्थरारोड (संवाददाता)। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर जहरखुरानों का गिरोह सक्रिय हो गया है। अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में यात्रियों को फंसाकर जहरखुरान गिरोह के सदस्य यात्री को लूट लेते हैं। जहरखुरान गिरोह ने सोमवार को यात्रा के पूर्व यात्री को शीतल पेयजल में जहर मिलाकर उसका सामान लूट लिया।
देवरिया जिले के पिंडी ग्राम निवासी मंजूर आलम सोमवार को बिल्थरारोड से मुंबई जाने के लिए ट्रेन पकड़ने आया। प्लेटफार्म नंबर दो पर जहरखुरानों ने मंजूर से दोस्ती कर ली तथा खाने-पीने के नाम पर शीतल पेय में विषाक्त पदार्थ मिलाकर मंजूर को पिला दिया। शीतल पेय का सेवन करने के बाद मंजूर बेहोश होकर प्लेटफार्म पर गिर पड़ा। मौके का फायदा उठाते हुए जहरखुरानी गिरोह का सदस्य मंजूर का समान लेकर भाग गया। प्लेटफार्म पर औंधे मुंह गिरे मंजूर को देख जीआरपी का माथा ठनका। जीआरपी की मदद से बेहोश मंजूर को सीएचसी सीयर पहुंचाया गया। सूचना पाकर मंजूर की परिजन भी सीएचसी पहुंच गए।