बलिया। राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से ग्रीष्म कालीन चित्रकला कार्यशाला प्रशिक्षण के लिए इस वर्ष भी जनपद को चयनित किया गया है। राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ की सचिव डा. वीना विद्यार्थी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की संपूर्ण जिम्मेदारी राजकीय इंटर कालेज के कला शिक्षक डा. इफ्तखार खान को सौंपी है। साथ ही उन्हें प्रशिक्षण कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया है।
जिले में ललित कला अकादमी लखनऊ द्वारा पांचवीं बार आयोजन होने जा रहा है। इस प्रकार के प्रशिक्षण अकादमी की ओर से प्रदेश के कुछ ही शहरों में कराया जाता है। कार्यक्रम के संयोजक डा. खान ने बताया कि अकादमी के निर्देशानुसार प्रशिक्षण दो आयु वर्ग में 10-17 वर्ष एवं 18-25 वर्ष का होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम राजकीय बालिका इंटर कालेज में 21 मई से 20 जून तक सुबह सात से 10 बजे तक चलेगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद राज्य कला ललित अकादमी लखनऊ की ओर से प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण में आयल पेंटिंग, वाटर कलर, एक्रेलिक कलर, पोस्टर कलर, फोटो कलर द्वारा पेपर व कैनवास पर सिखाया जाएगा। प्रशिक्षक के रूप में दृश्य कला संकाय बीएचयू के हरिशंकर प्रसाद, इरसाद अनवर, अनीश कुमार, नैसीन जमील, दिल्ली जामीया मिलिया के शमशाद इद्रीसी, इरशाद अहमद अंसारी, लक्ष्मण प्रसाद, संगीता एवं श्वेता पांडेय रहेंगे। राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या दुलेश्वरी राय ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य दृश्यकला के प्रति युवाओं को प्रेरित करना है। श्रीमती राय ने बताया कि प्रवेश आवेदन फार्म के लिए संयोजक से संपर्क कर सकते हैं।