{"_id":"57-102414","slug":"Ballia-102414-57","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u091c\u093f\u0932\u093e\u0927\u093f\u0915\u093e\u0930\u0940 \u0928\u0947 \u0926\u0947\u0916\u0940 \u091c\u0917\u0926\u0940\u0936\u092a\u0941\u0930 \u0915\u0940 \u0938\u091a\u094d\u091a\u093e\u0908","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
जिलाधिकारी ने देखी जगदीशपुर की सच्चाई
Ballia
Published by:
Updated Sat, 13 Jul 2013 05:30 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
भुसौला। जिलाधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार को स्थानीय बाजार से दो किलोमीटर पश्चिम भुसौला के सती घाट पर कटानरोधी कार्य का निरीक्षण किया। बाढ़ विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिया। जगदीशपुर गांव की दशा पर चिंता जताई। बाढ़ विभाग के अधिकारियों से गांव को बचाने के लिए प्रयास करने को कहा।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता से कहा कि कटानरोधी कार्य में पारदर्शिता होनी चाहिए। इस बाबत बाढ़ विभाग के अधिशासी अभियंता पीसी यादव ने बताया कि चार करोड़ 26 लाख में अभी एक करोड़ रुपये ही अवमुक्त हो पाए हैं। जिसमें सतीघाट पर 114 मीटर लंबा टोबाल बनाकर फिटिंग हुआ है तथा पूर्व में बने स्पर एक और दो, तीन और चार एवं 11 तथा 12 स्परों के बीच में टोबाल बनवाया गया है। इस प्रकार एक करोड़ से अधिक धनराशि खर्च की जा चुकी है। जगदीशपुर गांव को कटान से बचाने के सवाल पर जिलाधिकारी ने कहा कि पांच लाख की लागत से बोरी में बालू भरकर बचाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने आधा किलोमीटर पैदल चलकर जगदीशपुर गांव की स्थिति देखी।
कहा कि गांव की स्थिति बहुत दयनीय बनी हुई है, जो कभी भी गंगा में विलीन हो सकता है। इसके लिए अधिशासी अभियंता को गांव को बचाने का प्रयास करने को कहा। इस अवसर पर एसडीएम शीतला प्रसाद यादव, ब्लाक प्रमुख अनींद्र यादव, खंड विकास अधिकारी बासुदेव मौर्य, ग्राम विकास अधिकरी मनोज गुप्त, तहसीलदार श्री प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी कालूराम दोहरे, थानाध्यक्ष अक्षयलाल, सहायक विकास अधिकारी शिवजन्म राम, प्रधान राजनारायण सिंह, प्रधान किसुन यादव, प्रधान काशीनाथ राम, उमेश यादव, प्रधान दशरथ यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
भुसौला। जिलाधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार को स्थानीय बाजार से दो किलोमीटर पश्चिम भुसौला के सती घाट पर कटानरोधी कार्य का निरीक्षण किया। बाढ़ विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिया। जगदीशपुर गांव की दशा पर चिंता जताई। बाढ़ विभाग के अधिकारियों से गांव को बचाने के लिए प्रयास करने को कहा।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता से कहा कि कटानरोधी कार्य में पारदर्शिता होनी चाहिए। इस बाबत बाढ़ विभाग के अधिशासी अभियंता पीसी यादव ने बताया कि चार करोड़ 26 लाख में अभी एक करोड़ रुपये ही अवमुक्त हो पाए हैं। जिसमें सतीघाट पर 114 मीटर लंबा टोबाल बनाकर फिटिंग हुआ है तथा पूर्व में बने स्पर एक और दो, तीन और चार एवं 11 तथा 12 स्परों के बीच में टोबाल बनवाया गया है। इस प्रकार एक करोड़ से अधिक धनराशि खर्च की जा चुकी है। जगदीशपुर गांव को कटान से बचाने के सवाल पर जिलाधिकारी ने कहा कि पांच लाख की लागत से बोरी में बालू भरकर बचाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने आधा किलोमीटर पैदल चलकर जगदीशपुर गांव की स्थिति देखी।
कहा कि गांव की स्थिति बहुत दयनीय बनी हुई है, जो कभी भी गंगा में विलीन हो सकता है। इसके लिए अधिशासी अभियंता को गांव को बचाने का प्रयास करने को कहा। इस अवसर पर एसडीएम शीतला प्रसाद यादव, ब्लाक प्रमुख अनींद्र यादव, खंड विकास अधिकारी बासुदेव मौर्य, ग्राम विकास अधिकरी मनोज गुप्त, तहसीलदार श्री प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी कालूराम दोहरे, थानाध्यक्ष अक्षयलाल, सहायक विकास अधिकारी शिवजन्म राम, प्रधान राजनारायण सिंह, प्रधान किसुन यादव, प्रधान काशीनाथ राम, उमेश यादव, प्रधान दशरथ यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।