बलिया/बैरिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा सहित जनपद के 15 सरकारी अस्पताल भवन और आवास ध्वस्त किए जाएंगे। 49 स्वास्थ्य उपकेंद्रों को भी ध्वस्त किया जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जयंत कुमार ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग देवेश कुमार वर्मा को पत्र भेजकर इन जगहों पर नए भवन निर्माण का प्राक्कलन तैयार करने को कहा है।
इसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर, सीएचसी सोनवानी, नवीन स्वास्थ्य केंद्र बक्शीपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अखोप, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पकड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंदह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर, जगदीश नारायण महिला चिकित्सालय बलिहार और टीवी हॉस्पिटल बलिया का भवन शामिल है। यह स्वास्थ्य विभाग की नजर में काफी जर्जर और कमजोर हो गया है।
इन्हें ध्वस्त कर नया भवन बनाने की योजना है। इसी तरह से स्वास्थ्य उपकेंद्र पांडेयपुर, स्वास्थ्य उपकेंद्र मझौआ, स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर, स्वास्थ्य उपकेंद्र पशुहारी, स्वास्थ्य उपकेंद्र कठोरा, स्वास्थ्य उपकेंद्र मोहम्मदपुर, स्वास्थ्य उपकेंद्र अब्बासपुर, स्वास्थ्य उपकेंद्र पांडेयपुर सहित कुल 49 स्वास्थ्य उपकेंद्र को भी ध्वस्त किया जाना है। मुख्य चिकित्साधिकारी के पत्र पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने तीन अवर अभियंताओं की कमेटी गठित कर नए भवनों के लिए प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश जारी किया है।
इसमें लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता कमलेश कुमार गुप्ता, लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता उदयभान मौर्य और लघु सिंचाई विभाग अवर अभियंता दीपेश कुमार सिंह शामिल है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि जब इतनी बड़ी संख्या में चिकित्सालय और उप चिकित्सा केंद्र जर्जर हैं तो चिकित्सा व्यवस्था की क्या स्थिति होगी। इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। लोगों ने जिलाधिकारी और जनप्रतिनिधियों का ध्यान अपेक्षित करते हुए स्वास्थ्य व चिकित्सा व्यवस्था के सुधार के लिए उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है।