बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र महेशपुर गांव में नाना-नानी के घर रह रहे युवक का शव बुधवार को खेत में पड़ा मिला। युवक सोमवार को घर से निकला था जिसके बाद से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। युवक के मामा ने हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मोतीपुर थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव में नाना-नानी के घर रह रहे जोगिंदर (20) का शव बुधवार को संदिग्ध हालात में खेत में पड़ा मिला। जोगिंदर के मामा कुन्नू ने हत्या कर खेत में शव फेंकने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। कुन्नू ने बताया कि उसके जीजा का देेहांत हो गया था जिसके बाद से भांजा जोगिंदर यहीं रहता था। सोमवार को जोगिंदर किसी कार्य से घर से निकला था जिसके बाद वापस नहीं आया। उसकी तलाश की जा रही थी। बुधवार को उसका शव खेत में पड़ा मिला। उन्होंने बताया कि युवक के शरीर पर खरोंच के निशान थे जिससे आशंका है कि हत्या की गई है। थानाध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। युवक के नशे का आदी होने की बात भी सामने आई है।