पयागपुर (बहराइच)। घर से शौच के लिए निकले युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पर घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पयागपुर थाना क्षेत्र के बस स्टॉप के पास रहने वाले 18 वर्षीय शिवम पुत्र पुत्तू घर से शौच के लिए निकले थे। बताया जाता है कि वह पयागपुर-इकौना मार्ग पर सरयू नहर के पास गया था। पैर फिसल जाने के कारण वह नहर में डूब गया और गहरे पानी में जाने से मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से युवक के शव को बाहर निकाला गया। मृतक के पिता ने बताया कि वह इकलौती संतान था। बेटे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पयागपुर थानाध्यक्ष हरेंद्र मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।