पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
नानपारा (बहराइच)। करौंदा गांव में बिना परमिट के आम के 90 हरे पेड़ों पर कुछ लोगों ने आरा चला दिया। पेड़ काटकर लकड़ी के बोटे गायब कर दिए गए। ग्रामीणों की शिकायत के बाद वन विभाग की जांच में मामले का खुलासा हुआ है। वन दरोगा ने इस मामले में दो नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ कोतवाली नानपारा में तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
बहराइच वन प्रभाग के नानपारा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र वर्मा को ग्रामीणों ने करौंदा गांव में आम के हरे पेड़ों के कटान की सूचना दी थी। वन क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर वन दरोगा विश्राम और वनरक्षक अर्जुनलाल ने गांव पहुंचकर मामले की जांच की। भनक लगने पर वन माफिया लकड़ी के बोटे गायब कर फरार हो गए लेकिन वन दरोगा की जांच में मौके से 90 पेड़ काटे जाने की पुष्टि हुई। इसकी रिपोर्ट वन दरोगा ने सोमवार को वन क्षेत्राधिकारी को सौंपी।
वन क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर वन दरोगा ने कोतवाली नानपारा में सोमवार रात ग्राम चरसंडा निवासी सरताज खां व एकघरवा निवासी अशफाक को नामजद करते हुए 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ अवैध कटान की तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक रामदयाल चौहान ने बताया कि आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश में दबिश भी दी जा रही है।
नानपारा (बहराइच)। करौंदा गांव में बिना परमिट के आम के 90 हरे पेड़ों पर कुछ लोगों ने आरा चला दिया। पेड़ काटकर लकड़ी के बोटे गायब कर दिए गए। ग्रामीणों की शिकायत के बाद वन विभाग की जांच में मामले का खुलासा हुआ है। वन दरोगा ने इस मामले में दो नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ कोतवाली नानपारा में तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
बहराइच वन प्रभाग के नानपारा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र वर्मा को ग्रामीणों ने करौंदा गांव में आम के हरे पेड़ों के कटान की सूचना दी थी। वन क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर वन दरोगा विश्राम और वनरक्षक अर्जुनलाल ने गांव पहुंचकर मामले की जांच की। भनक लगने पर वन माफिया लकड़ी के बोटे गायब कर फरार हो गए लेकिन वन दरोगा की जांच में मौके से 90 पेड़ काटे जाने की पुष्टि हुई। इसकी रिपोर्ट वन दरोगा ने सोमवार को वन क्षेत्राधिकारी को सौंपी।
वन क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर वन दरोगा ने कोतवाली नानपारा में सोमवार रात ग्राम चरसंडा निवासी सरताज खां व एकघरवा निवासी अशफाक को नामजद करते हुए 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ अवैध कटान की तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक रामदयाल चौहान ने बताया कि आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश में दबिश भी दी जा रही है।