बहराइच। इंदिरा आवास की दूसरी किस्त न मिलने के कारण कई माह से निर्माण कार्य अधूरा पड़ा था। आवासों पर छत नहीं पड़ पा रही थी लेकिन अब ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे हैं। प्रशासन ने तीन मजरों के 10 ग्रामीणों को दूसरी किस्त भेज दी है। अब सभी के आवास पूरे हो गए हैं। यह असर है ‘अमर उजाला चौपाल’ का।
महसी के बलभद्र सिंह इंटर कॉलेज एरिया में 21 जून को ‘अमर उजाला चौपाल’ आयोजित हुई थी, जिसमें सीडीओ सुखलाल भारती, एसडीएम वीके सिंह व बीडीओ एके पांडेय ने लोगों की समस्याएं सुनी थीं। चौपाल में एरिया ग्राम सभा के मजरा लोनियनपुरवा, बंभौरी व बरुहा लोनियनपुरवा निवासी छोटेलाल, सोहनलाल, कृपराम, शंकर, कुन्नेलाल, रमेश व रंगीलाल समेत दस लोगों ने तीन माह बाद भी इंदिरा आवास की दूसरी किस्त न मिलने की शिकायत की थी। पहली किस्त के पैसे से नींव, चहारदीवारी समेत अन्य कार्य पूरे कराए गए थे। छत डालने के लिए दूसरी किस्त का इंतजार था।
ग्रामीणों ने शुक्रवार को बताया कि एक सप्ताह पूर्व प्रशासन ने उन सभी को दूसरी किस्त भेजी, जिससे उनके आवास पूरे हो गए हैं। सभी ने अमर उजाला की पहल की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। कृपराम व कुन्नीलाल ने कहा कि चौपाल के माध्यम से उनकी आवाज अधिकारियों तक आसानी से पहुंच गई। उन सभी ने कहा कि वे अपने इस काम के लिए कई दिनों से अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रहे थे लेकिन सुनवाई नहीं हो रही थी।
आवास पूरी होने की भेजी रिपोर्ट
ग्राम पंचायत अधिकारी विजय श्रीवास्तव ने बताया कि सभी के आवास पूरे हो गए हैं। ऐसे में जिला प्रशासन को आवास पूरे हो जाने की रिपोर्ट भेज दी गई है। जो आवास अधूरे रह गए हैं, उनको भी पूरा करवाने का प्रयास किया जा रहा है।
बहराइच। इंदिरा आवास की दूसरी किस्त न मिलने के कारण कई माह से निर्माण कार्य अधूरा पड़ा था। आवासों पर छत नहीं पड़ पा रही थी लेकिन अब ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे हैं। प्रशासन ने तीन मजरों के 10 ग्रामीणों को दूसरी किस्त भेज दी है। अब सभी के आवास पूरे हो गए हैं। यह असर है ‘अमर उजाला चौपाल’ का।
महसी के बलभद्र सिंह इंटर कॉलेज एरिया में 21 जून को ‘अमर उजाला चौपाल’ आयोजित हुई थी, जिसमें सीडीओ सुखलाल भारती, एसडीएम वीके सिंह व बीडीओ एके पांडेय ने लोगों की समस्याएं सुनी थीं। चौपाल में एरिया ग्राम सभा के मजरा लोनियनपुरवा, बंभौरी व बरुहा लोनियनपुरवा निवासी छोटेलाल, सोहनलाल, कृपराम, शंकर, कुन्नेलाल, रमेश व रंगीलाल समेत दस लोगों ने तीन माह बाद भी इंदिरा आवास की दूसरी किस्त न मिलने की शिकायत की थी। पहली किस्त के पैसे से नींव, चहारदीवारी समेत अन्य कार्य पूरे कराए गए थे। छत डालने के लिए दूसरी किस्त का इंतजार था।
ग्रामीणों ने शुक्रवार को बताया कि एक सप्ताह पूर्व प्रशासन ने उन सभी को दूसरी किस्त भेजी, जिससे उनके आवास पूरे हो गए हैं। सभी ने अमर उजाला की पहल की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। कृपराम व कुन्नीलाल ने कहा कि चौपाल के माध्यम से उनकी आवाज अधिकारियों तक आसानी से पहुंच गई। उन सभी ने कहा कि वे अपने इस काम के लिए कई दिनों से अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रहे थे लेकिन सुनवाई नहीं हो रही थी।
आवास पूरी होने की भेजी रिपोर्ट
ग्राम पंचायत अधिकारी विजय श्रीवास्तव ने बताया कि सभी के आवास पूरे हो गए हैं। ऐसे में जिला प्रशासन को आवास पूरे हो जाने की रिपोर्ट भेज दी गई है। जो आवास अधूरे रह गए हैं, उनको भी पूरा करवाने का प्रयास किया जा रहा है।