बहराइच(ब्यूरो)। उर्वरक की कालाबाजारी के खिलाफ गुरुवार को जिले की चार तहसीलों में सघन छापेमारी की गई। टीम ने 39 दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नौ दुकानें बंद पाई गईं। इस पर दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए। इसके अलावा नंदवल में लाइसेंस निलंबित करने के बावजूद बिक्री जारी पाए जाने पर पारले शुगर मिल की ओर से स्थापित पारले किसान सेंटर को सील कर दिया गया है।
डीएम के निर्देश पर उर्वरकों की कालाबाजारी व ओवर रेटिंग के विरुद्ध छापेमारी के लिए चार टीमें बनाई गई थीं। नानपारा तहसील में जिला कृषि अधिकारी संदीप कुमार, एसडीएम कृपा शंकर पांडेय व वरिष्ठ लिपिक कपिल देव मिश्र टीम में शामिल रहे। मिंहीपुरवा व नानपारा क्षेत्र की 18 दुकानों का निरीक्षण किया गया।छापेमारी में आठ दुकानें बंद पाई गईं, जिसके चलते उनका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। महसी में पारले शुगर मिल की ओर से नंदवल में संचालित पारले किसान सेंटर का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया था, इसके बावजूद बिक्री की जा रही थी। कैसरगंज में 10 दुकानों का निरीक्षण किया गया।
बहराइच(ब्यूरो)। उर्वरक की कालाबाजारी के खिलाफ गुरुवार को जिले की चार तहसीलों में सघन छापेमारी की गई। टीम ने 39 दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नौ दुकानें बंद पाई गईं। इस पर दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए। इसके अलावा नंदवल में लाइसेंस निलंबित करने के बावजूद बिक्री जारी पाए जाने पर पारले शुगर मिल की ओर से स्थापित पारले किसान सेंटर को सील कर दिया गया है।
डीएम के निर्देश पर उर्वरकों की कालाबाजारी व ओवर रेटिंग के विरुद्ध छापेमारी के लिए चार टीमें बनाई गई थीं। नानपारा तहसील में जिला कृषि अधिकारी संदीप कुमार, एसडीएम कृपा शंकर पांडेय व वरिष्ठ लिपिक कपिल देव मिश्र टीम में शामिल रहे। मिंहीपुरवा व नानपारा क्षेत्र की 18 दुकानों का निरीक्षण किया गया।छापेमारी में आठ दुकानें बंद पाई गईं, जिसके चलते उनका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। महसी में पारले शुगर मिल की ओर से नंदवल में संचालित पारले किसान सेंटर का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया था, इसके बावजूद बिक्री की जा रही थी। कैसरगंज में 10 दुकानों का निरीक्षण किया गया।