जरवलरोड/महसी। घने कोहरे का चलते सोमवार रात अलग-अलग स्थानों पर ट्रक और जीप के पलटने से छह लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जरवलरोड थाना अंतर्गत लखनऊ-बहराइच मार्ग पर झुकिया रेलवे क्रॉसिंग के सामने सोमवार देर रात कानपुर से दाल लादकर बहराइच जा रहा ट्रक घने कोहरे के चलते अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे नानपारा निवासी चालक शकील व परिचालक अतीकउल्ला जख्मी हुए हैं। दूसरी दुर्घटना हरदी थाना अंतर्गत फुटहा बाबा के पास हुई। यहां पर भगवानपुर गन्ना तौल केंद्र से गन्ने की खेप लादकर परसेंडी चीनी मिल जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर फुटहा बाबा मंदिर के पास पलट गया। ट्रक चालक रामपुर मथुरा निवासी राजेश घायल हो गया। उधर, रामगांव मार्ग पर कोहरे के कारण जीप खड्ड में पलट गई। महसी निवासी राजेश कुमार, रामप्रसाद और जगदंबा घायल हुए हैं। इन सभी को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
जरवलरोड/महसी। घने कोहरे का चलते सोमवार रात अलग-अलग स्थानों पर ट्रक और जीप के पलटने से छह लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जरवलरोड थाना अंतर्गत लखनऊ-बहराइच मार्ग पर झुकिया रेलवे क्रॉसिंग के सामने सोमवार देर रात कानपुर से दाल लादकर बहराइच जा रहा ट्रक घने कोहरे के चलते अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे नानपारा निवासी चालक शकील व परिचालक अतीकउल्ला जख्मी हुए हैं। दूसरी दुर्घटना हरदी थाना अंतर्गत फुटहा बाबा के पास हुई। यहां पर भगवानपुर गन्ना तौल केंद्र से गन्ने की खेप लादकर परसेंडी चीनी मिल जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर फुटहा बाबा मंदिर के पास पलट गया। ट्रक चालक रामपुर मथुरा निवासी राजेश घायल हो गया। उधर, रामगांव मार्ग पर कोहरे के कारण जीप खड्ड में पलट गई। महसी निवासी राजेश कुमार, रामप्रसाद और जगदंबा घायल हुए हैं। इन सभी को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।