सिरसिया (श्रावस्ती) सेखवनियां गांव के बीच बने ठाकुद्वारे से शनिवार रात चोरों ने अष्टधातु की राम, सीता व लक्ष्मण की मूर्तियों पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी रविवार की सुबह उस समय हुई जब गांव के कुछ लोग पूजा करने मंदिर गए। ग्रामीणों ने सिरसिया थाने में संयुक्त रूप से तहरीर दी है।
सिरसिया के सेखवनिया गांव के बीचों बीच ठाकुर द्वारा बना हुआ है। इस ठाकुर द्वारा में प्राचीन काल से ही राम जानकी सहित लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्ति रखी हुई थी। रविवार सुबह लगभग पांच बजे जब गांव के इन्द्रजीत वर्मा ठाकुर द्वारा में पूजा करने गए तो वहां तीनों मूर्तियां गायब मिली। इस घटना की जानकारी इन्द्रजीत द्वारा गांव के अन्य लोगों को दी गई। घटना की जानकारी होने पर गांव के लोगों ने संयुक्त रूप से एक तहरीर लिखकर सिरसिया थाने में दी है। इन्द्रजीत व राम लौटन बताते है कि गायब हुई मूर्तियां लगभग तीन-तीन किलो ग्राम की थी। इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष सिरसिया शमशुद्दीन अहमद बताते है कि तीन मूर्तियां चोरी होने की पुष्टि हुई है लेकिन मूर्ति किस धातु की है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।